
Most Watched Original Series On OTT: सिनेमाघरों में फिल्में देखने के साथ अब ओटीटी के डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। पिछले हफ्ते आई सीरीज में टॉप 5 में कौन-कौन है, आपको बताते हैं। इनमें सारे जहां से अच्छा सीरीज लिस्ट में नंबर वन पर है और इसको 2.8 मिलियन बार देखा गया। गौरव शुक्ला द्वारा निर्मित ये फिक्शन एक्शन थ्रिलर सीरीज है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज को सुमीत पुरोहित ने डायरेक्ट किया है। इसमें प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम लीड रोल में हैं।
सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज की टॉप 5 लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेडनेसडे 2 सीरीज है। ये एक अमेरिकी सुपरनेचुरल मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। ये सीरीज भी काफी पसंद की गई और इसे 2.4 मिलियन बार देखा गया। इसके क्रिएटर अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर है। इसमें जेना ओर्टेगा लीड रोल में हैं। इनके साथ ग्वेन्डोलिन क्रिस्टी, रिकी लिंडहोम, जेमी मैकशेन, हंटर डूहान, पर्सी हाइन्स व्हाइट, एम्मा मायर्स, जॉय संडे, जॉर्जी फार्मर, क्रिस्टीना रिक्की आदि सपोर्टिंग रोल में हैं।
ये भी पढ़ें... Saif Ali Khan की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, लिस्ट में जो टॉप पर वो सबसे बड़ी डिजास्टर
स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज सलाहकार भी काफी पसंद की गई। जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई इस सीरीज को 2.2 मिलियन बार देखा गया। इसमें नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय, मुकेश ऋषि, सूर्य शर्मा लीड रोल में हैं। ये सीरीज 1978 और 2025 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक और गुप्त मिशन पर बेस्ड है। 5 एपिसोड की सीरीज के डायरेक्टर फारुक कबीर हैं। ये रिलीज टॉप लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। लिस्ट में चौथे नंबर पर वेब सीरीज अंधेरा है, जिसे 1.9 मिलियन बार देखा गया। बता दें कि ये एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्माण गौरव देसाई और निर्देशन राघव डार ने किया है। इसमें प्रिया बापट , करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला लीड रोल में हैं। आठ एपिसोड वाली ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें... 2 बेटियों की मां रुबीना दिलैक कैसे मेंटेन करती हैं परफेक्ट फिगर? जानें Top 5 सीक्रेट
मायासभा: राइज ऑफ द टाइटन्स एक तेलुगु पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज है, जिसका निर्माण देवा कट्टा ने किया है। उन्होंने इस सीरीज का को-डायरेक्शन और पटकथा लेखन किरण जय कुमार के साथ मिलकर किया है। इस सीरीज को भी खूब पसंद किया और इसे 1.8 मिलियन बार देखा गया। इसमें आधी पिनिसेट्टी, चैतन्य, साई कुमार,दिव्या दत्ता और नासर लीड रोल में हैं। सोनी लिव पर मौजूद इस सीरीज की कहानी 1970 और 1995 के बीच आंध्र प्रदेश की राजनीति पर आधारित है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।