- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saif Ali Khan की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, लिस्ट में जो टॉप पर वो सबसे बड़ी डिजास्टर
Saif Ali Khan की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, लिस्ट में जो टॉप पर वो सबसे बड़ी डिजास्टर
Saif Ali Khan Highest Grossing Films: सैफ अली खान फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने नई फिल्म हैवान की शूटिंग अक्षय कुमार के साथ हाल ही में शुरू की है। इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं। इसी बीच सैफ की सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में बताते हैं।

सैफ अली खान की फिल्म रेस
2008 में आई सैफ अली खान की फिल्म रेस ने रिलीज के साथ धमाका किया था। इस एक्शन क्राइम ड्रामा के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान थे। अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, कैटरीना कैफ और समीरा रेड्डी के साथ वाली इस फिल्म का बजट 45 करोड़ था और इसने 103.45 करोड़ कमाए थे। ये सुपरहिट रही थी।
सैफ अली खान की फिल्म हमशक्ल्स
2014 में आई सैफ अली खान की डिजास्टर फिल्म हमशक्ल्स के डायरेक्टर साजिद खान थे। इसमें सैफ के साथ रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता, बिपाशा बसु, सतीश शाह, नवाब शाह, चंकी पांडे और दर्शन जरीवाला थे। 64 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 105.28 करोड़ कमाए थे।
सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल
सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लव आजकल 2009 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर इम्तियाज अली की इस फिल्म में ऋषि कपूर, गिसेली मोंटेइरो, नीतू सिंह लीड रोल में थे। फिल्म हिट रही थी। 35 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 120 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल
2012 में आई सैफ अली खान और डायरेक्टर होमी अदजानिया की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म कॉकटेल हिट रही थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी, डिंपल कपाड़िया लीड रोल में थे। 35 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 125.7 करोड़ का कारोबार किया था।
सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा
डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री और सैफ अली खान-ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा 2022 में आई थी। ये मूवी सुपरफ्लॉप रही थी। फिल्म में राधिका आप्टे और योगिता बियानी भी थे। 100 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 135.03 करोड़ का बिजनेस किया था।
सैफ अली खान की फिल्म रेस 2
रेस 2 2013 में आई थी। इसमें सैफ अली खान के साथ जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीज और अमीषा पटेल लीड रोल में थे। डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की इस एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म का बजट 94 करोड़ था। मूवी ने 173.36 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी।
सैफ अली खान की फिल्म तान्हाजी
तानाजी: द अनसंग वॉरियर 2020 में आई एक पीरियड ड्रामा थी, जिसमें सैफ अली खान ने निगेटिव रोल प्ले किया था। डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल, नेहा शर्मा, शरद केलकर और ल्यूक केनी लीड रोल में थे। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का बजट 125 करोड़ था। इसने 367.65 करोड़ कमाए थे।
सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष
2023 में आई सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष महाडिजास्टर साबित हुई थी। हालांकि, ये उनकी सबसे कमाऊ फिल्म है। डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म में प्रभास, कृति सनोन, सनी सिंह और देवदत्त नागे लीड रोल में थे। 700 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 392.70 करोड़ का बिजनेस किया था।