
सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें और ज्यादा गदर और हंगामा देखने को मिल रहा है। सलमान खान के शो के इस घर में कंटेस्टेंट्स अब काबू से बाहर हो रहे हैं। कुछ तो अपनी मर्जी के मालिक बन गए हैं और जो चाहे वहीं करते हैं। इसी बीच कुछ नए प्रोमो सामने आए हैं, जो काफी धमाकेदार है। इसमें कंटेस्टेंट्स नहीं बल्कि बिग बॉस घरवालों पर भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं। यूजर्स भी इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 का एक न्यू प्रोमो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है- बिग बॉस की नाराजगी देख, सभी ने मांगी उनसे माफी। इस प्रोमो में देख सकते हैं कि नीलम चुपके से अपनी जेब में कुछ रखती हैं और जैसे ही जाने लगती है तो बिग बॉस तुरंत उनसे पूछते हैं- नीलम क्या है आपके पास। फिर वे शहबाज से पूछते हैं- क्या कर रहे हैं आप। फिर बिग बॉस का पारा चढ़ जाता है। वे गौरव को लताड़ लगाते हुए कहते हैं- गौरव किसी भी प्रकार का अहसान करने की जरूरत नहीं है। आपकी भावनाओं को समझते हुए ये कार्य रखा गया था, मतलब आपको जिम्मेदारी नहीं सौंप सकता हूं या जानबूझ कर ऐसा आपने किया है। आप लोगों को अगर इस बात की कद्र ही नहीं है तो..। फिर तान्या कहती है- नहीं बिग बॉस प्लीज। बसीर कहते हैं- नहीं बिग बॉस प्लीज, ये हम सबके साथ अनफेयर हैं। नीलम माफी मांगती हुए कहती हैं- बिग बॉस सॉरी, आप मुझे सजा दे दीजिए, बाकी लोगों को मत दीजिए। बाकी घरवाले भी बिग बॉस से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगते हैं। अब आगे बिग बॉस का क्या फैसला होगा, ये तो गुरुवार रात आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: बवाली फरहाना भट्ट ने बिगाड़ा माहौल, फूटा घरवालों का गुस्सा-दिखाई औकात
बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड का एक वीडियो और आया है, इसमें अमाल मलिक आपे से बाहर होते नजर आ रहे हैं। प्रोमो शेयर कर कैप्शन लिखा- अमाल ने मारे ताने और तोड़ दी फरहाना की प्लेट, क्या घर में होने वाला है बहुत बड़ा झगड़ा? इसमें अमाल, फरहाना से कहते हैं- जहर उगलकर खाना खाने का मन हो रहा है, तो फरहाना मुस्कराने लगती है। ये देखकर अमाल का पारा और ज्यादा हाई हो जाता है और वो फरहाना की खाने की प्लेट फेंककर तोड़ देते हैं। ये देखते ही सारे घरवाले दौड़कर आते हैं। तान्या, अमाल को संभालने की कोशिश करती हैं तो वो उसका भी हाथ झटक देते हैं। हालांकि, इस पर फरहाना को फर्क नहीं पड़ता है और हंसती दिखती हैं। गुरुवार को पूरा एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा कि आगे क्या होगा।
ये भी पढ़ें... कौन होगा Bigg Boss 19 के घर से इस बार आउट, किस पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा?