टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 9 वक्त के साथ और ज्यादा जबरदस्त और हंगामेदार होता जा रहा है। घर से लगातार सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। हाल ही में मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी को बेघर किया गया, जिसे कईयों को धक्का भी लगा।
बिग बॉस 19 घर-घर का फेवरेट शो बन गया है। हर उम्र के दर्शक इसे देखने पंसद कर रहे हैं। शो में दिखाए जा रहे ट्विस्ट और टर्न्स को दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। बता दें कि शो का फिनाले काफी नजदीक है।
28
बिग बॉस 19 से आउट हुए मृदुल तिवारी
आपको बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 19 में अचानक एक मिड वीक एविक्शन टास्क हुआ। इसमें मेकर्स ने घर के अंदर कुछ फैन्स को बुलाया था। इनके द्वारा दिए गए वोट में सबसे कम वोट मृदुल तिवारी को मिले और वे बेघर हो गए।
आपको बता दें कि मृदुल तिवारी से पहले बिग बॉस 19 के घर से नीलम गिरी को एविक्ट किया गया था। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि घर से बेघर होने के बाद कटेस्टेंट्स के साथ क्या-क्या किया जाता है।
48
बिग बॉस से बेघर कंटेस्टेंट के साथ क्या होता
नीलम गिरी ने बताया कि बेघर होने के बाद 15-20 मिनट का टाइम दिया जाता है घरवालों से मिलने के लिए। फिर बाहर जाने के लिए कहा जाता हैं। बाहर आकर शो के ऑफिस में बैठते हैं, जहां टीम बात करती है। फिर एक घंटे में हमें हमारा सामान दे दिया जाता है। उसी वक्त हम अपने घर के लिए निकल जाते हैं।
58
क्या गौरव खन्ना है बिग बॉस 19 के विनर
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी इस बार गौरव खन्ना के हाथ लग सकती है। हालांकि, फाइनल क्या होगा ये तो फिनाले में पता चलेगा।
68
कब है बिग बॉस 19 का फिनाले
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के फिनाले की बात करें तो ये 7 दिसंबर को होगा। पहले खबरें आई थी कि मेकर्स शो को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन बाद में घोषित किया गया कि फिनाले तय समय पर ही होगा।
78
कितने कंटेस्टेंट बचे हैं बिग बॉस 19 के घर में
बिग बॉस 19 में मिड वीक एविक्शन के बाद अब घर में 9 कंटेस्टेंट हैं। इनके नाम हैं गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, मालती चाहर, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और अमाल मलिक।
88
बिग बॉस 19 वीकेंड का वार
शनिवार-रविवार को होने वाला बिग बॉस 19 वीकेंड का वार इस बार काफी मजेदार होने वाला है। आपको बता दें कि इस बार पूरा का पूरा घर एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड है। कौन इस बार एविक्ट होगा ये होस्ट का फैसला होगा।