Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना के साथ बड़ा कांड, कैप्टेंसी टास्क में जबरदस्त उलट-फेर

Published : Nov 12, 2025, 12:29 PM IST

बिग बॉस 19 जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे इसमें और ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में काफी उलट फेर भी देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ा गेम गौरव खन्ना के साथ हुआ। उनकी ऐसी फजीहत हुई कि वे 60 मिनट के ही कैप्टन बन पाए। 

PREV
17
गौरव खन्ना के साथ हो गया खेल

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में इस वक्त काफी धमाका देखने को मिल रहा है। शो में सबसे बड़ा कांड गौरव खन्ना के साथ हुआ। वे घर के कैप्टन तो बने लेकिन फिर उनके साथ बड़ा कांड हो गया।

27
गौरव खन्ना ने खुद को बनाया कैप्टन

दरअसल, हुआ यूं कि गौरव खन्ना को बिग बॉस ने दो ऑप्शन दिए कि वो खुद कैप्टन बन जाएं और सभी घरवालों को नॉमिनेट होने दें या शहबाज को कप्तान बनने दें। हालांकि, गौरव घरवालों के बारे में नहीं सोचते और खुद कैप्टन बन जाते है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में बचे 9 कंटेस्टेंट, कौन से 5 सदस्यों में होगी फिनाले ट्रॉफी के लिए जंग?

37
गौरव खन्ना 60 मिनट के कैप्टन

गौरव खन्ना के डिसीजन से घरवाले नाराज हो जाते हैं। इसके बाद असेंबली वोटिंग टास्क होता है और घरवाले शहबाज बदेशा को नया कप्तान चुनते हैं। ऐसे में गौरव अपने ही फैसले में फंस जाते हैं और महज 60 मिनट के कप्तान ही बन पाते हैं।

47
बिग बॉस के घर में आई जनता

मेकर्स ने शो में तड़का लगाने के लिए बिग बॉस 19 के घर में शो के फैंस को बुलाया, जिन्होंने घरवालों को वोट किया। बताया जा रहा है कि जिसे सबसे कम वोट मिलेंगे वो बेघर हो जाएगा।

57
मृदुल तिवारी हुए बेघर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 के घर से मृदुल तिवारी का सफर खत्म हो गया है। घर में आए फैन्स की वोटिंग के हिसाब से मृदुल को सबसे कम वोट मिले और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। 

67
बिग बॉस 19 के घर के बचे 9 सदस्य

बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी के बाहर होने के बाद अब घर में 9 सदस्य ही बचे हैं। इसमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा और मालती चाहर हैं।

77
कब होगा बिग बॉस 19 का फिनाले

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। वैसे खबरें थी कि शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन मेकर्स का कहना है कि फिनाले तय समय पर ही होगा।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: नीलम गिरी-अभिषेक बजाज ने 80 दिन में कितना कमाया, किसकी जेब ज्यादा भारी

Read more Photos on

Recommended Stories