- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19: नीलम गिरी-अभिषेक बजाज ने 80 दिन में कितना कमाया, किसकी जेब ज्यादा भारी
Bigg Boss 19: नीलम गिरी-अभिषेक बजाज ने 80 दिन में कितना कमाया, किसकी जेब ज्यादा भारी
बिग बॉस 19 के हर एपिसोड में हर दिन कुछ नया तमाशा देखने को मिलता है। इसी बीच रविवार को हुए वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने दो कंटेस्टेंट नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को बाहर का रास्ता दिखाया। जानते हैं दोनों ने 11 वीक घर में रहकर कितनी कमाई की।

बिग बॉस 19 से बाहर नीलम गिरी-अभिषेक बजाज
सलमान खान के बिग बॉस 19 में रविवार को हुए वीकेंड का वार में काफी ड्रामा देखने को मिला। होस्ट और गेस्ट ने घरवालों के साथ टास्क खेले। वहीं, शो के आखिर में एलिमिनेशन में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। दोनों करीब 80 दिन घर में रहे और दोनों ने ही तगड़ी कमाई की।
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज का गदर
सबसे पहले बात करते हैं अभिषेक बजाज की। अभिषेक ने बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करते ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था। उन्होंने घरवालों से जमकर पंगा लिया। वहीं, टास्क के दौरान भी उनकी बसीर अली से कई बार हाथापाई भी हुई।
ये भी पढ़ें... तान्या मित्तल के बाद मालती चाहर ने इस शख्स को किया टारगेट, 'बिग बॉस 19' में किया जमकर हंगामा
अभिषेक बजाज ने कितना कमाया
अभिषेक बजाज बिग बॉस 19 के घर करीब 11 हफ्ते रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें घर में रहने के उन्हें हर वीक 3 से 6 लाख रुपए मिल रहे थे। इस हिसाब से उन्होंने 11 वीक में 30 से 65 लाख की कमाई की।
फिल्म और टीवी एक्टर है अभिषेक बजाज
अभिषेक बजाज ने फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में काम किया है। उन्होंने 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था। वे चंडीगढ़ करे आशिकी, बबली बाउंसर जैसी फिल्मों में नजर आए। वहीं, उन्होंने परवरिश, एक ननद की खुशियों की चाबी मेरी भाभी, संतोषी मां, सिलसिला प्यार का, दिल देके देखो जैसे सीरियलों में काम किया है।
बिग बॉस 19 में नीलम गिरी का जलवा
बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भी खूब जलवा दिखाया। वे शुरुआत में थोड़ी कमजोर कंटेस्टेंट लगी, लेकिन बाद में उन्होंने खूब रंग जमाया और घर में अपनी पहचान भी बनाई।
नीलम गिरी ने कितना कमाया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में रहने के लिए नीलम गिरी को हर वीक 1 से 2 लाख रुपए मिल रहे थे। इस हिसाब से उन्होंने 11 वीक में 10 से 25 लाख रुपए तक की कमााई की।
भोजपुरी एक्ट्रेस है नीलम गिरी
नीलम गिरी भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बाबुल, इज्जत घर, टुन टुन, कालाकांड, आनंद आश्रम, घर परिवार, रिश्तों का बंटवारा, मन मोहिनी सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। टीवी पर उन्होंने बिग बॉस 19 से डेब्यू किया।
ये भी पढ़ें... क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कमबैक कर रहा ये चाइल्ड आर्टिस्ट, हो गया इतना बड़ा