Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में डबल एविक्शन के बाद मालती चाहर ने नया ड्रामा शुरू कर दिया है। वो कई कंटेस्टेंट्स से लड़ती दिखीं, जिनका मानना है कि वह यह सब कैमरे के लिए कर रही हैं।

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते वीकेंड का वार में डबल एविक्शन हुआ और अभिषेक बजाज-नीलम गिरी घर से बाहर हो गए, जिससे कुछ कंटेस्टेंट खुश हुए और कुछ उदास। हालांकि, उनके जाने के बाद घर में अलग माहौल देखने को मिला। 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें मालती चाहर अपने दोस्तों अमाल और शहबाज को परेशान करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वो प्रणित को भी भड़काती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद वो फरहाना से लड़ाई कर लेती हैं। वहीं आखिरी में फरहाना, अमाल और प्रणित कहते हैं कि मालती यह सब कैमरे के लिए कर रही हैं।

मालती ने किस कंटेस्टेंट को किया टारगेट?

'बिग बॉस 19' के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि सबसे पहले मालती, अमाल और शहबाज के पास जाती हैं और कहती हैं कि तुम लोगों को फरहाना चाहिए घर में चाहिए, तो अमाल कहते हैं क्या ही कर लो गी? इसके बाद अमाल, मालती से कहते हैं कि मैं अनफेयर होकर किसी को टार्गेट नहीं कर सकता। अगर तुम्हें करना है, तो कर लो। इसके बाद मालती फरहाना के पास जाती हैं और लड़ाई करते हुए कहती हैं, अबे ओए। यह सुनकर फरहाना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि ओए, ओए क्या होता है? यह सब देखकर प्रणित कहते हैं कि फालतू में भसड़ कर रही है। वहीं फरहाना कहती हैं कि वो सुबह से ही मुझे उकसा कही थी। फिर अमाल कहते हैं कि वो यह सब कैमरे के लिए कर रही है।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कमबैक कर रहा ये चाइल्ड आर्टिस्ट, हो गया इतना बड़ा

'वह अच्छा पति नहीं है...', गोविंदा की बीवी सुनीता आहूजा ने फिर कही चौंकाने वाली बात

कब होगा 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले?

'बिग बॉस 19' 24 अक्टूबर को प्रीमियर हुआ था। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। पहले कहा जा रहा था कि शो को कुछ दिन और बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन सलमान खान इस शो के बाद फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए जाएंगे। इस वजह से मेकर्स इस शो को आगे नहीं बढ़ाएंगे। आपको बता दें इस शो में 16 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था, जिनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, मालती चाहर और नीलम गिरी जैसे कंटेस्टेंट का नाम शामिल हैं।