- Home
- Entertainment
- TV
- क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कमबैक कर रहा ये चाइल्ड आर्टिस्ट, हो गया इतना बड़ा
क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कमबैक कर रहा ये चाइल्ड आर्टिस्ट, हो गया इतना बड़ा
टीवी के फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर-घर की पसंद बना हुआ है। तकरीबन 17 साल से ये शो सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है। इसके कई किरदार बदले लेकिन दर्शकों का प्यार इसके प्रति कम नहीं हुआ। अब खबर है कि शो की टप्पू सेना एक सदस्य कमबैक कर सकता है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर धमाके करने वाला अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस शो में एक चाइल्ड आर्टिस्ट कमबैक कर सकता है। हालांकि, अब वो 28 साल का हो गया है। जानते हैं आखिर कौन है ये…
भव्य गांधी की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू सेना को लीड करने वाले भव्य गांधी यानी टप्पू के कमबैक को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें तेजी से वायरल हो रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने वापसी की इच्छा जाहिर की है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घरवालों को डबल झटका, वीकेंड का वार में एक नहीं 2 सदस्य होंगे आउट
दयाबेन और जेठालाल का बेटा
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भव्य गांधी ने दयाबेन और जेठालाल के बेटे का रोल प्ले किया था। टप्पू नाम के किरदार में भव्य को घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली थी। वे शो से शुरू से जुड़े थे।
8 साल काम कर भव्य गांधी ने छोड़ा था शो
भव्य गांधी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लगातार 8 साल तक काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2017 में शो को अलविदा कह दिया था। उन्होंने बताया था कि वे अपने आगे के करियर पर फोकस करना चाहते थे, इसलिए शो छोड़ रहे हैं।
शो में कमबैक पर क्या बोले भव्य गांधी
हाल ही में भव्य गांधी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कमबैक करना चाहेंगे। उन्होंने कहा- "हां, क्यों नहीं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर लौटना चाहूंगा। मुझे ऐसा लगेगा जैसे मेरी जिंदगी का क्लोजर पूरा हो गया हो।"
गुजराती फिल्मों में एक्टिव भव्य गांधी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद भव्य गांधी गुजराती फिल्मों में एक्टिव हुए। उन्होंने 2017 में पप्पा तमने नहीं समझाय फिल्म से डेब्यू किया था। वे बाऊ ना विचार, बाप कमाल दिखाओ धमाल, शादी उपपे में भी नजर आ चुके हैं।
इन फिल्मों में किया भव्य गांधी ने काम
भव्य गांधी ने केवटलाल परिवार, अजब रात नी गजब बात, केसरी वीर जैसी फिल्मों में काम किया है। वे फिलहाल फिल्म डॉक्टर डॉक्टर की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने सीआईडी, शादी के सियापे, पुष्पा इम्पॉसिबल जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें... बेहद हसीन है Haq की हसीना वर्तिका सिंह, देखें कयामत ढहाते 8 PHOTOS