सलमान खान का शो बिग बॉस 19 में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को वीकेंड का वार में कुछ सदस्यों की जमकर क्लास लगी। वहीं, रविवार को डबल एविक्शन होने की खबरें सामने आ रही हैं।
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 का फिनाले अब करीब आ रहा है। फिनाले नजदीक आने के साथ शो भी और ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। दर्शक भी शो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच शो के एलिमिनेशन को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में घरवालों को डबल झटका लगने वाला है। होस्ट एक नहीं बल्कि 2 सदस्य का घर से बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं। इन दो सदस्यों के नाम भी रिलीव हो गए हैं और ये नाम सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
कौन होगा बिग बॉस 19 से वीकेंड का वार में एलिमिनेट
बिग बॉस 19 धीरे-धीरे जंग का मैदान बनता जा रह है। जीत की होड़ में सभी एक-दूसरे को नीचा दिखाने और कमियां गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में प्रणित मोरे की शो में री-एंट्री हुई है। बता दें कि डेंगू होने के कारण उन्हें शो से पिछले वीक बाहर होना पड़ा था। अब वे वापस आ गए हैं और उनके फैंस काफी खुशी हैं। वहीं इस हफ्ते शो में शॉकिंग डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। ये खबर तेजी से वायरल हो रही हैं कि इस वीक शो से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट बाहर होने वाले हैं क्योंकि पिछले वीक कोई एविक्शन नहीं हुआ था। बिग बॉस की पल-पल की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज द खबरी की जानकारी की मानें तो जो दो कंटेस्टेंट एविक्ट होने वाले हैं वो हैं अभिषेक बजाज और नीलम गिरी। बता दें कि इससे पहले भी बसीर अली और नेहल चुडासामा को एक साथ घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें... इन 6 शोज को देखकर बुरी तरह बोर हुए दर्शक, गिरती TRP की वजह से लग जाएगा ताला?
प्रणित मोरे ने पलटा पूरा एविक्शन का गेम
आपको बता दें कि वीकेंड का वार में प्रणित मोरे को एक स्पेशल पावर मिलने वाली है, जिसमें उन्हें अशनूर, अभिषेक और नीलम में से किसी एक को बचाने का मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वे अशनूर को बचा लेंगे, जिसके अभिषेक और नीलम शो से बाहर हो जाएंगे। बता दें कि शो से बाहर होने से पहले प्रणित कैप्टन बने थे, लेकिन तबीयत घराब होने के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा था। ऐसे में अब उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को बचाने का विशेषाधिकार मिलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Grand Finale Date: बिग बॉस 19 का होगा एक्सटेंशन? जानें किस तारीख को होगा ग्रैंड फिनाले
