
'बिग बॉस 19' में पिछले हफ्ते डबल नॉमिनेशन हुए थे, जिससे सभी चौंक गए थे। वहीं अब सभी दर्शक जानना चाह रहे हैं कि इस हफ्ते शो से बाहर कौन होगा। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि इस वीकेंड कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। ऐसे में आइए जानते हैं किसे मिले सबसे ज्यादा वोट और कौन है इस रेस में सबसे पीछे।
कुछ नेटिजन्स के अनुसार, प्रणित मोरे वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे हैं, जबकि गौरव खन्ना कथित तौर पर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पिछले नॉमिनेशन के दौरान वो वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे थे। वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, कुनिका, शहबाज और मालती बॉटम थ्री में हैं। हालांकि, शहबाज इस हफ़्ते घर से बेघर नहीं होंगे क्योंकि वो घर के कैप्टन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड का वार में भी कैप्टन के पास किसी एक को बचाने का मौका होगा। अगर ऐसा होता है, तो उम्मीद है कि शहबाज अपने दोस्त अमाल मलिक को नॉमिनेशन से बचा लेंगे। वहीं कुछ दर्शकों का मानना है कि गौरव खन्ना वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे हैं, जबकि प्रणित दूसरे स्थान पर हैं। ट्रेंड चाहे जो भी हो, एक बात पर सभी सहमत हैं कि कुनिका सबसे नीचे हैं।
ये भी पढ़ें..
'लगभग मर ही गया था..' विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया शूटिंग के दौरान का डरावना किस्सा
Dharmendra Health Update: अब कैसी है धर्मेंद्र की हालत, घर से पहली बार आई खबर!
आपको बता दें इस वीकेंड का वार को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वो अपने द-बंग: द टूर रिलोडेड में बिजी हैं। ऐसे में इस वीकेंड का वार को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। इस दौरान वो गौरव और अमाल समेत कई सेलेब्स को खरी खोटी सुनाएंगे। इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, मालती चाहर और नीलम गिरी शामिल हैं। हालांकि, कई बार दर्शकों ने मेकर्स और सलमान खान के बायस्ड होने के लिए आलोचना भी की है। यह शो रात 9 बजे जियो सिनेमा पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।