Bigg Boss 19: क्या अमाल मलिक को पसंद करती थीं तान्या मित्तल? ऐसे हुआ खुलासा

Published : Nov 15, 2025, 11:20 AM IST
Bigg Boss 19

सार

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' से बाहर हुईं नीलम गिरी ने तान्या और अमाल के रिश्ते पर बात की। उनके अनुसार, तान्या के मन में अमाल के लिए कोई फीलिंग्स नहीं हैं, वो बस उन्हें अपना आदर्श मानती हैं। नीलम ने तान्या को एक सच्ची दोस्त भी बताया।

'बिग बॉस 19' के आखिरी वीकेंड का वार में डबल एविक्शन हुआ। इस दौरान नीलम गिरी और अभिषेक बजाज दोनों को सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो से बाहर होना पड़ा। एविक्शन के बाद, नीलम ने कई इंटरव्यू दिए और तान्या मित्तल, जो शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। वहीं अब एक इंटरव्यू में जब नीलम से यह पूछा गया कि क्या तान्या के मन में अमाल मलिक के लिए कोई फीलिंग्स हैं, क्योंकि उनका रिश्ता 'बिग बॉस 19' में खास रहा है।

तन्या-अमाल के रिश्ते पर नीलम ने कही यह बात

नीलम गिरी ने कहा, 'अमाल बहुत अच्छा लड़का है। हमारी कभी लड़ाई नहीं हुई। वो बहुत मजबूत है। उसकी आपस में अच्छी बनती है और वो गेम बहुत अच्छे से खेल रहा है। तान्या ने मुझे कभी नहीं बताया कि वो अमाल के लिए क्या महसूस करती है, लेकिन स्वभाव से ही वो बहुत केयरिंग है और कभी-कभी हद से ज्यादा भी कर लेती है। मैंने उसे समझाया भी था कि वो एक बाउंड्री बनाए रखे, लेकिन उसने एक न सुनी। मुझे नहीं लगता कि उसके मन में अमाल के लिए कोई फीलिंग्स हैं। वो बस उसे अपना आदर्श मानती है।'

 ये भी पढ़ें..

अजय देवगन की 6 बेस्ट ओपनर फिल्मों की लिस्ट, क्या 'दे दे प्यार दे 2' की होगी इसमें एंट्री

Rajkummar Rao ने बेटी के लिए कितनी संपत्ति बनाई? उनके घर की कीमत कर देगी हैरान

नीलम की अब कैसी है तान्या के साथ दोस्ती?

तान्या के साथ अपनी दोस्ती के बारे में नीलम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि तान्या की दोस्ती ने मेरे खेल में कोई बाधा डाली। मैं उसे एक सच्ची दोस्त मानती हूं। उसने अपनी सुविधानुसार गेम खेला होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारी दोस्ती ने एक-दूसरे के खेल को प्रभावित किया, उस घर में, जब आपकी दोस्ती गहरी हो जाती है, तो हर कोई एक कहानी गढ़ता है। जब उन्होंने मुझे साइडकिक कहा, तो मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। मैं तो बस परवाह कर रही थी।'

तान्या के दावों पर नीलम का रिएक्शन

नीलम ने तान्या द्वारा अपनी संपत्ति के बारे में किए गए कई दावों पर बात करते हुए कहा, 'जब तान्या ने ये दावे किए, तब मैंने उसे कभी प्रोत्साहित नहीं किया, यहां तक कि उसकी कॉफी पीने की आदत के बारे में बातचीत के दौरान भी नहीं, जहां उसने कहा था कि वो सिर्फ ताजमहल के सामने कॉफी पीने के लिए तीन घंटे आगरा जाती है। मैंने उससे कहा कि वो मुझसे दोस्ती खत्म कर दे, क्योंकि मैं उसकी बातें सुनकर चिढ़ गई थी। इससे मुझे कोई नुकसान नहीं हो रहा था, इसलिए मेरे लिए उससे दूरी बनाने की कोई वजह नहीं थी। एक दोस्त के तौर पर, तान्या बहुत अच्छी है। इसके अलावा, मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं कि उसके पास कितना पैसा है या उसके पास क्या है। अगर उसके पास उतना पैसा है जितना वो दावा करती है, तो उसके लिए अच्छा है।'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा