- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Rajkummar Rao ने बेटी के लिए कितनी संपत्ति बनाई? उनके घर की कीमत कर देगी हैरान
Rajkummar Rao ने बेटी के लिए कितनी संपत्ति बनाई? उनके घर की कीमत कर देगी हैरान
राजकुमार राव और पत्रलेखा पैरेंट्स बन गए हैं। उनके घर बेटी का आगमन हुआ है। क्या आप जानते हैं कि राजकुमार राव के पास कितनी संपत्ति है? वे एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं और जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत कितनी है? चलिए आपको बताते हैं सबकुछ….

कितने करोड़ के घर में रहते हैं राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा मुंबई के जुहू इलाके में सी-फेसिंग ट्रिपलेट्स अपार्टमेंट में रहते हैं। पहले इस अपार्टमेंट की मालकिन 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव की को-एक्ट्रेस रहीं जान्हवी कपूर थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस अपार्टमेंट की कीमत 44 करोड़ रुपए के आसपास है।
राजकुमार राव के पास कितनी संपत्ति है?
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, राजकुमार राव के पास लगभग 81-100 करोड़ रुपए की संपत्ति है। खास बात यह है कि 2010 में जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था, तब उन्हें पहली फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' के लिए फीस के तौर पर महज 11 हजार रुपए मिले थे।
यह भी पढ़ें : Rajkummar Rao बने पापा, शादी के 4 साल बाद पत्नी पत्रलेखा ने दिया बेटी को जन्म
कहां-कहां से कितनी कमाई करते हैं राजकुमार राव
राजकुमार की कमाई का सबसे बड़ा जरिया फ़िल्में और वेब सीरीज हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मों और वेब सीरीज के लिए उनकी फीस 5-6 करोड़ रुपए प्रति प्रोजेक्ट होती है। बताया जाता है कि 'स्त्री 2' के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपए मिले थे। विज्ञापनों से भी राजकुमार की कमाई होती है, जिनके लिए वे 1-2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
लग्जरी कारों के शौक़ीन हैं राजकुमार राव
राजकुमार राव को अन्य बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही लग्जरी कारों का शौक है। उनके कार कलेक्शन में लगभग 2.15 करोड़ रुपए की लेक्सस, 1.19 करोड़ रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज GLS, लगभग 80 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी Q7, लगभग 37 लाख की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज CLA 200 आदि शामिल हैं। उनके पास तकरीबन 18 लाख रुपए की कीमत वाली हार्ले डेविडसन बॉब मोटरसाइकिल भी है।
क्या करती हैं राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा
राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में 'सिटीलाइट्स', 'लव गेम्स', 'बदनाम गली' और 'फुले' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे OTT पर 'बॉस : डेड ऑफ़/अलाइव', 'फोर्बिडन लव' और 'IBC814: द कंधार हाईजैक' जैसी वेब सीरीज में भी दिख चुकी हैं। उनकी फीस और नेट वर्थ की जानकारी पब्लिकली उपलब्ध नहीं है।