विवेक ओबेरॉय ने 'मस्ती 4' के प्रमोशन में एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2002 में 'रोड' की शूटिंग के दौरान एक कार एक्सीडेंट में उनकी जान बाल-बाल बची थी। सीट पीछे होने की वजह से वे ऊंटगाड़ी पर लदी छड़ों से बच गए थे।
विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी 'मस्ती 4' के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी हैं। ऐसे में उन्होंने एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुन सभी लोग डर गे। विवेक ने राजस्थान में अपनी फिल्म 'रोड' की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे को याद करते हुए शॉकिंग खुलासा किया।
विवेक ओबेरॉय की कैसे बची थी जान
विवेक ओबेरॉय ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं राजस्थान में रोड फिल्म की शूटिंग कर रहा था। हम बीकानेर से जैसलमेर जा रहे थे। खूबसूरत सड़कें, खूबसूरत ड्राइव, लेकिन रात का समय था। मैंने ड्राइवर को कम से कम 15 से 20 बार धीरे चलाने के लिए कहा था, 'रात है, विजिबिलिटी कम है, धीरे चलाओ'। मैं आगे की सीट पर था और उस घटना के बाद, मैं कभी आगे की सीट पर नहीं बैठा। मैंने अपनी सीट पीछे की ओर झुकाई और अचानक एक जोरदार एक्सीडेंट हो गया। सड़क पर अचानक एक ऊंटगाड़ी आ गई, जिस पर छड़ें लदी थीं। छड़ों ने विंडशील्ड को तोड़ दिया था, और अगर मेरी सीट सीधी होती, तो वो छड़ें मेरे शरीर में घुस जातीं। मैं कार से बाहर नहीं निकल सका क्योंकि छड़ें मेरे ऊपर थीं, लेकिन मुझे कोई चोट नहीं आई। उस समय मुझे ऐसा लगा, जैसे मैं लगभग मर ही गया था। उसके बाद, मैंने रात में जर्नी न करने का फैसला किया।'
ये भी पढ़ें..
साल 2025 में इन 6 स्टार्स के घर गूंजी किलकारियां, पिछले 45 दिन में चार सेलेब्स बने पेरेंट्स
Dharmendra को किस हाल में अस्पताल से ले गए घर वाले? डॉक्टर ने किया खुलासा
विवेक ओबेरॉय ने किया शॉकिंग खुलासा
विवेक ने एक और घटना को याद करते हुए कहा, 'बाद में, जब मैं एक ड्राइवर के साथ था, तब उसने भी ऐसा ही किया। वो काफी तेज कार चला रहा था, इसलिए मैंने उसे कार रोकने और वॉशरूम जाने के लिए कहा। फिर जब मैं उसके पास आया। इसके बाद मैंने उससे चाबी ली और उसके बिना ही गाड़ी चला दी।' आपको बता दें फिल्म 'रोड' साल 2002 में रिलीज हुई थी। इसमें विवेक के साथ-साथ अंतरा माली और मनोज बाजपेयी भी लीड रोल में थे। वहीं विवेक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म 'मस्ती 4' में दिखाई देंगे, जो साल 21 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी।
