
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' में रविवार 14 सितंबर को 'वीकेंड का वार' स्पेशल में एक बार फिर अक्षय कुमार ने बिग बॉस हाउस में एंट्री की। खिलाड़ी कुमार फुल एनर्जी में दिखाई दिए। उन्होंने ऐलान किया कि वे बिग बॉस के सभी केस को निपटाने के लिए आए हैं। आज नकली जॉली नहीं आया है, शायद वो बीमार पड़ गया है। लेकिन आप लोगों के बीच असली जॉली आ गया है, सभी मुद्दों को निपटाने के लिए।
अक्षय ने सबसे पहले बशीर से बात की, पिछले वीकएंड के वार में सलमान खान ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी। इस बार अक्षय ने कहा, आपसे अकेले में बात करना है। इस पर बशीर ने कहा कि, मुझे लोग कम आंकते हैं। अक्षय ने मृदुल से पूछा- फ्रेंच आती है, और फ्रेंच किस..वो शर्मा गया। वहीं एक्टर ने जीशान को डेफिनेट कहा। अक्षय ने घरवालों पर लगाए आरोपों की भी जानकारी ली। इसके बाद कुमार ने सभी घरवालों को वर्डिक्ट रूम में पहुंचने के लिए कहा। फिर घरवालों से एक दूसरे कंटस्टेंट के बारे में राय ली गई। उन्होंने पूछा कोर्टरूम की कौन-कौन सी चीज घरवाले के लिए मैच होती है।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19 में दगाबाजों का पर्दाफाश, बसीर-नेहल की दोस्ती खत्म-अमाल क्यों हुए आग बबूला?
घर का सबसे बड़ा गुनहगार कौन है ?
जीशान ने नेहल का नाम लिया। सभी घर वालों ने उनका सपोर्ट किया।
सब पर अपना ऑर्डर कौन चलाता है- कुनिका मेम ( सभी घरवालों ने एक राय से कुनिका सदानंद का नाम लिया) इस बीच, अक्षय कुमार ने कंटस्टेंट के साथ खूब मराठी में बात की।
अक्षय ने पूछा, कौन सब को पिंच करती है।
घरवालों ने एक साथ कुनिका का नाम लिया। इसके बाद एक्टर ने कहा- तुम लोग जानते हो वे मेरे साथ खिलाड़ी में काम कर चुकी है। वे सबसे बड़ी खिलाड़ी हैं। कुनिका पर जब आरोप लगे तो उन्होंने नेहल को अपने साक्ष्य के लिए पेश किया। इस बीच तान्या ने रोते हुए इल्जाम लगाए। हालांकि अक्षय कुमार ने उन्हें को रोने से मना किया, एक्टर ने कहा कि तान्या को गिल्टी नहीं होना चाहिए।
रविवार का पूरा शो मुकदमा- जिरह, आरोप, गवाही पर बेस्ड रहा। शो में सौरभ शुक्ला की भी एंट्री हुई। इसके बाद कोर्ट रूम की तरह सवाल-जवाब, जिरह और साक्ष्य हुए। अक्षय और सौरभ शुक्ला ने कंटस्टेंट पर धाराएं लगाने वाला रियल गेम खेला इसमें चुनिंदा लोगों पर कई सारी धाराएं लगाई गईं।
पहली धारा- मुद्दों का माइक्रोवेव- छोटी बातों को बड़ा करने का माद्दा- नेहल के खिलाफ सबसे ज्यादा वोट (16 ) हथकड़ी पहनाई गई।
मुझसे शादी करो समिति- कौन है जो स्वयंवर चलाने की कोशिश कर रहा है- मृदुल के खिलाफ 4, बशीर के खिलाफ 8 वोट पड़े, ये बात भी सामने आई की तान्या सबको ट्राय कर रही है। बशीर को हथकड़ी पहनाई गई।
इसका बाद सौरभ शुक्ला की घर से वापसी हुई। सौरभ रास्ता भूल गए। इसके बाद अक्षय ने अपनी राह पकड़ी। अब शो को संभालने के लिए फराह आ गई, उन्होंने साफ कहा कि वे अब कुनिका को संभालने के लिए आ गई हैं। वहीं शो से दो कंटस्टेंट नतालिया और नगमा घर से बाहर हो गई हैं। इसके बाद कुछ समय के लिए घरवाले गमगीन हो गए।
ये भी पढ़ें-
'देवों के देव...महादेव' की पार्वती' के घर गूंजेगी किलकारी, बॉडीकॉन ड्रेस में फ्लान्ट किया बेबी बंप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।