
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल कहा जा रहा है शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जल्द ही बिग बॉस के घर में नजर आएंगे। बिग बॉस 19 के सूत्रों के मुताबिक, दीपक चाहर शो में अपनी बहन मालती चाहर को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर छोड़ने आएंगे। इसका मतलब है कि मालती चाहर अब बिग बॉस के घर का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें..
आवेज दरबार ने तोड़ी बिग बॉस 19 में लगे सभी आरोपों पर चुप्पी, बसीर की पीआर टीम को दी यह चेतावनी
दुर्गा पूजा के दौरान काजोल के साथ छेड़छाड़ या गिरते-गिरते बचीं? वायरल वीडियो देख उठ रहे सवाल
मालती चाहर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन होने के साथ-साथ एक्ट्रेस और डायरेक्टर भी हैं। उन्हें 'सदा वियाह होया जी' (2022), 'सात फेरे अ ड्रीम हाउसवाइफ' (2024) और 'जीनियस' (2018) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट्स और मॉडलिंग कंप्टीशन में हिस्सा लिया है। उन्होंने 2009 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता और 2014 में फेमिना मिस इंडिया कंप्टीशन में दूसरी रनर-अप बनीं। साल 2017 में, उन्होंने फिल्म मैनीक्योर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा, मालती चाहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ था। इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी शामिल हैं। अब तक शो से नतालिया जानोसजेक, नगमा मिराजकर और आवेज दरबार बाहर हो गए हैं।