Bigg Boss 19 से कितनी रकम लेकर लौटे गौरव खन्ना? कितनी है उनकी नेट वर्थ

Published : Dec 08, 2025, 08:38 AM IST

टीवी एक्टर गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' के विनर बन गए हैं। उन्हें ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपए मिले हैं। लेकिन असल में वे शो से काफी मोटी रकम लेकर लौटे हैं। जानिए उन्होंने 'बिग बॉस' से कितने रुपए कमाए और कितनी है उनकी नेट वर्थ...

PREV
15
'बिग बॉस 19' में पूरे 106 दिन रहे गौरव खन्ना

'अनुपमा' जैसे सीरियल्स से दर्शकों के बीच खास जगह बनाने वाले गौरव खन्ना अब 'बिग बॉस 19' के विजेता है। बतौर होस्ट सलमान खान के इस शो में गौरव ने पहले दिन एंट्री ली थी और पूरे 15 हफ्ते ( 106 दिन)  का वक्त यहां बिताया, ट्रॉफी अपने नाम की और पत्नी आकांक्षा चमोला के पास अपने घर लौट आए हैं।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 Winner गौरव खन्ना की बाहर आने के बाद पहली पोस्ट, लिखी दिल की बात

25
'बिग बॉस 19' से गौरव खन्ना ने कितनी कमाई की?

गौरव खन्ना ने इस शो से बतौर कंटेस्टेंट जितनी मोटी रकम कमाई है, उसके आगे शो की प्राइज मनी तो एक चौथाई भी नहीं है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव को इस शो के लिए हर हफ्ते 17.5 लाख रुपए मिल रहे थे। वे 15 हफ्ते अंदर रहे। इस हिसाब से उन्होंने लगभग 2.63 करोड़ रुपए सिर्फ फीस से कमाए।

35
'बिग बॉस 19' से क्या-क्या लेकर लौटे गौरव खन्ना

अगर फीस और प्राइज मनी को मिला दिया जाए तो गौरव खन्ना कथिततौर पर तकरीबन 3.13 करोड़ रुपए की रकम लेकर घर लौटे हैं। इसके अलावा उन्हें 'बिग बॉस' की ट्रॉफी मिली है। इससे पहले शो में ही एक टास्क के दौरान वे सिट्रोन एयरक्रॉस एक्स कार भी जीत चुके थे, जिसकी कीमत 14 लाख रुपए के आसपास है।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 की 9 फीमेल कंटेस्टेंट बिना मेकअप दिखती हैं ऐसी, देखें PHOTOS

45
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना को मिला सलमान खान का ऑफर

'बिग बॉस 19' से सलमान खान सबसे बड़ी चीज़ जो लेकर लौटे हैं, वह है सलमान खान के साथ काम करने का ऑफर। दरअसल, फिनाले से एक हफ्ते पहले सलमान खान ने गौरव के गेम प्लान की तारीफ़ की थी और कहा था कि वे ज़ल्दी ही गौरव खन्ना के साथ फिल्म करेंगे। हालांकि, अभी इस पर डिटेल आनी बाक़ी है।

55
गौरव खन्ना की नेट वर्थ कितनी है?

रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव खन्ना के पास आज की तारीख में लगभग 8 करोड़ रुपए से लेकर 15 करोड़ रुपए तक की संपत्ति है। आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। गौरव की कमाई टीवी इंडस्ट्री से एक्टिंग से होती है। वे जब 'अनुपमा' कर रहे थे, तब उनकी प्रति एपिसोड फीस लगभग 1.5 लाख रुपए थी। इसके अलावा मॉडलिंग और सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी गौरव की कमाई होती है।

Read more Photos on

Recommended Stories