'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना बने हैं। फिनाले में गौरव खन्ना के अलावा फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे पहुंचे थे। विजेता को तो प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपए मिले। लेकिन सभी फाइनलिस्ट ने घर में रहकर कितने रुपए कमाए.…
टीवी एक्टर गौरव खन्ना को 'बिग बॉस' के घर में कथिततौर पर 17.5 लाख रुपए प्रति हफ्ता मिल रहे थे। इस हिसाब से 15 हफ़्तों में उन्होंने लगभग 2.63 करोड़ रुपए कमाए। प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपए मिले। वे टोटल करीब 3.13 करोड़ रुपए कमाकर घर लौटे। इसके अलावा उन्होंने लगभग 14 लाख रुपए की कार भी जीती।
फरहाना भट्ट ने 'बिग बॉस' में रहकर कितने रुपए कमाए?
फरहाना भट्ट 'बिग बॉस 19' की फर्स्ट रनरअप बनीं। उन्हें इस शो में काम करने के लिए प्रति हफ्ते लगभग 2 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए मिल रहे थे। वे 15 हफ्ते इस शो का हिस्सा रहीं। इस हिसाब से देखें तो उन्होंने 'बिग बॉस' के घर में रहकर 30 लाख रुपए से लेकर 60 लाख रुपए तक की कमाई की।
35
सेकंड रनरअप रहे प्रणीत मोरे कितने रुपए लेकर घर लौटे?
आरजे और स्टैंडअप और रोस्ट कॉमेडियन प्रणीत मोरे 'बिग बॉस 19' में 15 हफ्ते रहे। बताया जाता है कि हर हफ्ते उन्हें 1-2 लाख रुपए का मेहनताना मिल रहा था। इस हिसाब से देखें तो पूरे सीजन से उन्होंने 15 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक की कमाई की।
'बिग बॉस 19' से कितने रुपए कमाकर लौटीं तान्या मित्तल?
एंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल कथिततौर पर 'बिग बॉस' के घर में रहने के लिए हर हफ्ते लगभग 3 लाख रुपए कमा रही थीं। वे 15 हफ्ते शो का हिस्सा रहीं। इस हिसाब से देखें तो वे तकरीबन 90 लाख रुपए की कमाई कर बिग बॉस से घर लौटी हैं।
55
अमाल मलिक की 'बिग बॉस 19' से कितनी कमाई हुई?
म्यूजिक कंपोजर और प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक 'बिग बॉस 19' के दूसरे सबसे महंगे कंटेस्टेंट थे। बताया जाता है कि हर हफ्ते उन्हें करीब 8.5 लाख रुपए का मेहनताना मिल रहा था। वे 15 हफ्ते इस शो का हिस्सा रहे। कुल मिलाकर वे लगभग 1.28 करोड़ की कमाई कर घर लौटे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।