'ब्रेस्ट साइज पर लोगों ने मारे ताने', Bigg Boss कंटेस्टेंट की shocking आपबीती

Published : Oct 17, 2024, 05:03 PM ISTUpdated : Oct 17, 2024, 07:05 PM IST
SAYANTI GHOSH

सार

बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट सायंतनी घोष ने बॉडी शेमिंग का शिकार होने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बड़े ब्रेस्ट साइज की वजह से कई बार ताने सुनने पड़े हैं, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 6 में नजर आ चुकी सायंतनी घोष ने खुलासा किया था कि वो कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। सायंतनी ने कहा था कि अपने बड़े ब्रेस्ट की वजह से आदमी के साथ-साथ महिलाओं से भी काफी ताने सुन चुकी हैं। इन कमेंट्स की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ा था।

सायंतनी घोष को सुनने पड़े लोगों के ताने

सायंतनी घोष ने कहा, 'मैं इस तरह के कॉमेंट्स बचपन से ही सुन रही हूं। मुझे याद है कि जब मैं 18 साल की थी, तब एक औरत ने मुझसे कहा था कि आप काफी अच्छी लगती हैं, लेकिन आपका सीना फ्लैट नहीं है, आपके ब्रेस्ट साइज से लगता है कि आप बहुत सेक्स करती होंगी। यानी उन्हें लगा कि यदि आप बहुत ज्यादा सेक्स करती हैं तो आपका ब्रेस्ट बढ़ता है। वो कहती थी कि तुम बंगाली हो और बंगाली महिलाएं सेक्शुअली अट्रैक्टिव होती हैं। उनकी इस बात को सुनने के बाद मुझे समझ नहीं आया था कि वो ऐसा क्यों कह रही हैं। इस वजह से मैं काफी परेशान हो गई थी।'

वहीं सायंतनी ने खुलासा किया था कि एक बार सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनसे उनका ब्रेस्ट साइज पूछा था। सायंतनी ने कहा कि कई बार इस तरह की चीजें बहुत डरा देती हैं। सायतंनी ने कहा कि किसी भी तरह की बॉडी शेमिंग खराब है। मुझे समझ नहीं आता कि मर्दों में फीमेल ब्रेस्ट साइज को लेकर इतना फैसीनेशन क्या है।

कास्टिंग काउच का शिकार हुईं थीं सायंतनी घोष

सायंतनी घोष ने इसके साथ ही कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए कहा था, 'एक प्रोड्यूसर था, जो मेरी ताकत और कमजोरियों को अच्छे से जानता था। ऐसे में उस प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि मुझे लगता है कि हमें एक साथ अधिक समय बिताना चाहिए और एक-दूसरे को जानना चाहिए। अगर मैं ऐसा करती तो शायद वो मुझे एक शो में रोल ऑफर कर देता।' आपको बता दें सायंतनी घोष 'नागिन', 'अली बाबा', 'संजीवनी', 'इतना प्यार न मुझे करो', आदि शोज में नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ें..

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर', जानें क्या है नया ट्विस्ट?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?