Bigg Boss वाली पाकिस्तानी हसीना ने ढाया कहर, नए PHOTOS देख बेकाबू हुआ दिल

Published : Feb 11, 2025, 02:37 PM IST

बिग बॉस फेम वीना मलिक ने हाल ही में एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

PREV
17

बिग बॉस सीजन 4 में नजर आई पाकिस्तानी हसीना वीना मलिक एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को देख फैन्स का दिल बेकाबू हो रहा है।

27

वीना मलिक ने अपने न्यू फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज  में वीना अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। 

37

न्यू फोटोशूट में वीना मलिक ने ऑफ शोल्डर व्हाइट आउटफिट कैरी कर रखी हैं। साथ में पिंक-व्हाइट लहरिया दुपट्टा स्टाइल किया है। न्यूड मेकअप और राउंड ईयरिंग्स में वीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। 

47

वीना मलिक की फोटोज देख फैन्स उन्हें बेबी डॉल बोल रहे हैं। एक ने लिखा- ब्यूटीफुल लुक। एक अन्य बोला- वीना आपकी एज तो सिर्फ एक नंबर है। एक बोला- फैशन दीवा तो दूसरे ने लिखा- क्लासी ब्यूटी। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

57

आपको बता दें कि वीना मलिक एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2010 में सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 4 में शिरकत की थी। शो में वीना ने खूब धमाल मचाया था।

67

वीना मलिक ने 2000 में पाकिस्तानी फिल्म तेरे प्यार में से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ये दिल आपका हुआ, कोई तुझ सा कहां, नाग और नागिन, मोहब्बत संचिया, कभी प्यार न करना सहित कई फिल्मों में काम किया।

77

48 साल की वीना मलिक ने 2013 में बिजनेसमैन से दुबई में शादी की थी। शादी के बाद वे 2 बच्चों की मां बनी। 2018 में उनका पति से तलाक हो गया।

ये भी पढ़ें....

कौन है ये हसीना, फिल्म स्क्रीनिंग में टिकीं जिसपर सबकी निगाहें, लाल कपड़ों में दिखी परी, PHOTOS

इश्क में कोई हुआ बेकाबू तो कोई बर्बाद, प्यार की अधूरी कहानी की 8 मूवी

Recommended Stories