
Bigg Boss 19: सलमान खान का शो 'बिग बॉस सीजन 19' 24 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है। ऐसे में फैंस जानना चाह रहे हैं कि इस शो में कौन से सेलेब्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। वहीं अब एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें चार शॉर्टलिस्ट किए गए दावेदारों के नाम सामने आए हैं। ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और शो के टेलिकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' में आवेज दरबार और नगमा मिराजकर के हिस्सा लेने की खबरें सामने आई हैं। दोनों की ही सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आपको बता दें आवेज दरबार 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान के देवर हैं। इसके साथ ही 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और 18 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले बेहद लोकप्रिय कॉमेडी चैनल 'द मृदुल' के यूट्यूबर और निर्माता मृदुल तिवारी भी इस शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इन नामों को ऑफिशियल नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें..
KSBKBT के 2 Twist: शो में होगी इस विलेन की एंट्री, तुलसी ऐसे करेगी वीरेन का पर्दाफाश
शहबाज बदेशा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'पिछली बार मैं एक छोटी सी स्पिन के लिए आया था। शो में मैंने बस एक छोटी सी झलक दिखाई थी, लेकिन इस बार, मैं पूरे सीजन का तड़का लगाकर जाउंगा। मैं पहले भी बिग बॉस का हिस्सा रहा हूं, लेकिन हमेशा किनारे से या तो अपनी बहन शहनाज को चीयर करने या गेस्ट के रूप में जाने के लिए। इस बार, यह अलग है। इस बार, यह मेरी जर्नी हो सकती है। मैं सिर्फ एक सेलिब्रिटी भाई नहीं हूं। मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे काम करके आंका गया है। मुझे पता है कि मैं किस तरह की एनर्जी लेकर आता हूं, अनफिल्टर्ड और बेबाक पंजाबी। मैं यहां सुरक्षित खेलने या सबका सबसे अच्छा दोस्त बनने के लिए नहीं हूं। मैं यहां चीजों को हिला देने के लिए हूं।'
आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो में रति पांडे (मिले जब हम तुम), हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा (उर्फ द रिबेल किड), मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले और भाविका शर्मा, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री नजर आने वाले हैं। वहीं रैपर रफ्तार के भी शो में शामिल होने की संभावना है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।