
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Twist : टीवी का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में खूब ट्विस्ट देखने को मिले। हालांकि, शो शुरुआती दिनों में टीआरपी लिस्ट में टॉप पर था, लेकिन दिन पर दिन इसकी टीआरपी गिरती जा रही है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि तुलसी, वीरेन के खिलाफ सबूत ढूंढने का फैसला करती है। इसके बाद उसे पता चलता है कि वृंदा की मां मालती गोखले के पास वो पेनड्राइव है, जिसमें एक्सीडेंट की फुटेज है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि वीरेन का पर्दाफाश करने के लिए, तुलसी, वृंदा की मां मालती गोखले को 10 लाख रुपए देने को तैयार हो जाएगी। फिर वो परी और अजय की शादी के दिन, पेन ड्राइव लेने गोखले के घर जाएगी। ऐसे में मालती गोखले बेहद खुश हो जाएगी, लेकिन वृंदा अपनी मां द्वारा वीरानियों से पैसे ऐंठने से बिल्कुल खुश नहीं होगी। वहीं शो में पहला ट्विस्ट तब आएगा जब परी और अजय की शादी के पहले तुलसी को पेन ड्राइव मिल जाएगी और वो सबको सच बताने का फैसला करेगी। वो वीरेन को अपराधी कहेगी और उसे गिरफ्तार करवाने की कोशिश करेगी। इस दौरान वृंदा भी उसके इस मिशन में उसका साथ देगी।
ये भी पढ़ें ..
Independence Day 2025: अक्षय कुमार से प्रियंका चोपड़ा तक, सेलेब्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि रणविजय (परी का एक्स बॉयफ्रेंड) को अपने किए पर पछता होगा है। इसलिए नहीं कि वो परी से प्यार करता है, बल्कि इसलिए कि अब उसे एहसास हो गया है कि वो एक बहुत अमीर घराने से ताल्लुक रखती है। ऐसे में दूसरा ट्विस्ट तब आएगा, जब वो परी के लिए मुश्किलें खड़ी करने और उसके साथ वापस आने का फैसला करता है। वो शो में आने वाला विलेन होगा। वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि हेमंत एसपी गुप्ता को फोन करेगा। पुलिस एक बार फिर वीरेन को गिरफ्तार करने शांति निकेतन जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इससे बचने के लिए वीरेन क्या चाल चलेगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।