Independence Day 2025: देशभर में स्वतंत्रता दिवस 2025 धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम से लेकर सेलिब्रिटीज तक आजादी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड से लेकर साउथ सेलेब्स ने देशवासियो को बधाई दी और मैसेज भी शेयर किया। 

Bollywood Celebs Independence Day: देश की आजादी के जश्न में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। इस मौके पर कईयों ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज देते हुए सभी को बधाई दी। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा- ये वो आजादी है जो हमें परिभाषित करती है और वो गौरव है जो हमें एकजुट करता है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद। इसी तरह अनुपम खेर, सोनू सूद, कंगना रनोट सहित अन्य सेलेब्स ने भी बधाई दी।

बॉलीवुड सेलेब्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

अनुपम खरे ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- विश्वभर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई। प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें। जय हिन्द। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर ने वीडियो शेयर कर लिखा- स्वतंत्रता दिवस की बधाई। कंगना रनोट ने लिखा- स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं, विक्रांत मैसी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरा भारत, मेरी जान, मेरी शान। स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। सुनील शेट्टी ने तिरंगे और वीर सैनिकों के साथ अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारी फोर्स जैसी कोई फोर्स नहीं। भारतीय होने जैसा कोई गौरव नहीं। हमारे देश की रक्षा करने वाले और भारत को स्वतंत्र रूप से सांस लेने देने वाले वीरों को सलाम। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

View post on Instagram

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

View post on Instagram

इन सेलेब्स ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर फतेह फिल्म के दिनों की कुछ फोटोज शेयर की है। हाथ में तिरंगा लिए सैनिकों के साथ पोज देते हुए उन्होंने लिखा- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे। साउथ एक्टर मोहनलाल ने ट्विटर पर तिरंगे को सलाम करते हुए फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे। प्रकाश राज ने अपने तिरंगे के रंग में रंगा एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा- स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जैसे-जैसे हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हैं, आइए हम भी प्रेरित हों। जब हमारी स्वतंत्रता पर खतरा आए, तो निडर होकर अपनी आवाज उठाएं। मौन कोई विकल्प नहीं है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने इंस्टा स्टोरी पर पीले और व्हाइट कलर की साड़ी पहने अपनी फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।