Independence Day 2025: OTT पर इन 8 फिल्मों को देखकर मनाएं आजादी का जश्न

Published : Aug 15, 2025, 08:39 AM IST
ott releases on independence day 2025 netflix prime video jiohotstar

सार

OTT Releases: देशभर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस जश्न को आप घर बैठे कुछ खास फिल्मों के साथ भी मना सकते हैं। आइए, देखते 15 अगस्त के मौके पर कौन-कौन सी फिल्में-वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। 

Independence Day 2025 OTT Releases: आजादी के जश्न का माहौल पूरे देश में देखने को मिल रहा है। सभी अपने-अपने तरीके से इस रंग में रंगे हैं। इस जश्न को घर पर उन फिल्म्स और वेब सीरीज के साथ भी मनाया जा सकता है तो 15 अगस्त के खास मौके पर अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। इसमें कुछ क्राइम थ्रिलर है तो कुछ हॉरर फिल्में भी है। कुछ लीगल ड्रामा सीरीज भी स्ट्रीम हो रही हैं।

जेएसके-जानकी वी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल

राइटर और डायरेक्टर प्रवीण नारायणन की लीगल ड्रामा फिल्म जेएसके-जानकी वी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में अनुपमा परमेश्वरन, सुरेश गोपी, दिव्या पिलाई, श्रुति रामचन्द्रन, आस्कर अली लीजड रोल में हैं। ये सीरीज एक यंग गर्ल पर बेस्ड है जो यौन उत्पीड़न का शिकार होती है। जैसे ही वो मामले को अदालत में ले जाने का फैसला करती है, उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उसका सामना एक चतुर और अनुभवी वकील डेविड एबेल डोनोवेन से होता है, जो आरोपी का बचाव करने का फैसला करता है। इसके बाद फिल्म में न्यायिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए उसके सफर को दिखाया जाता है। इसी तरह 15 अगस्त को ही लिमिटलेस-लिव बेटर नाउ सीरीज भी स्ट्रीम होने जा रही है। क्रिस हेम्सवर्थ की सीरीज को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही ओटीटी लायंसगेट प्ले पर द क्रो, नेटफ्लिक्स पर नाइट अवे कम्स और डिसेंडेंट सीरीज को प्राइम वीडियो रेंट पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें... किस मूवी में रजनीकांत-ऋतिक रोशन ने किया साथ काम, कैसा रहा था इस फिल्म का हाल?

तमिल ड्रामा थ्रिलर फिल्म गुड डे

15 अगस्त को तमिल ड्रामा थ्रिलर फिल्म गुड डे भी देखी जा सकती हैं। ये मूवी सननेक्स्ट पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें पृथ्वीराज रामलिंगम, मैना नंदिनी, आडुकलम मुरुगादॉस, काली वेंकट, भगवती पेरुमल लीड रोल में हैं। ये फिल्म एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले शांताकुमार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब एक नया मोड़ लेती है, जब वो अपनी देर से मिली सैलेरी का जश्न मनाने के लिए भाग जाता है। शराब के नशे में वो पहले मकान मालिक से बहस करता है और फिर अपने खोए हुए प्यार को पाने का फैसला करता है। हालांकि, हालात ऐसे बन जाते हैं कि वो खुद को एक हत्या की गुत्थी सुलझाने में फंसा हुआ पाता है। इसके बाद उसकी जिदंगी में कई अजीबोगरीब चीजें होती हैं। फिल्म देखकर इसे पूरी तरह से समझा जा सकता है।

ये भी पढ़ें... Ayan Mukerji vs Lokesh Kanagaraj: BO पर किसका सक्सेस रेट हाई, किसने दी ज्यादा हिट?

ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी ये फिल्में और वेब सीरीज

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी के डिफरेंट पर कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज पहले ही स्ट्रीम हो चुकी हैं। इसमें आप जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान को जी 5 पर देख सकते हैं। इसमें उसके साथ मानुषी छिल्लर, हादी खंजनपुर, मधुरिमा तुली, एडम कार्स्ट हैं। इसके साथ आप सारे जहां से अच्छा सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस थ्रिलर ड्रामा में प्रतीक गांधी, कुणाल ठाकुर, अनूप सिंह, अमित झा, कृतिका कामरा, रजत कपूर, तिलोत्तमा शोम हैं। सुपर नेचुरल वेब सीरीज अंधेरा भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती हैं। इसमें वत्सल शेठ, सुरवीन चावला, प्रणय पचौरी, प्रिया बापट, प्राजक्ता कोली लीड रोल में हैं। लीगल ड्रामा वेब सीरीज कोर्ट कचहरी भी सोनी लीव पर स्ट्रीम हो चुकी है। इसमें आशीष वर्मा, पवन मल्थोत्रा, पुनीत बत्रा, आनंदेश्वर द्विवेदी, प्रियांशा भारद्वाज, सुमाली खानीवाले लीड रोल में हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप