Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट की बॉलीवुड सुपरस्टार ने की थी बेइज्जती, कही थी यह बात

अर्चना गौतम ने खुलासा किया है कि एक बड़े स्टार ने उनका मजाक उड़ाया था जब उन्होंने उनकी बेटी की तरह सफल होने की ख्वाहिश जताई थी। अर्चना ने बताया कि वो इस घटना को कभी नहीं भूल पाई हैं और आज भी उस स्टार की कामयाबी देखने के लिए जिंदा रहने की दुआ करती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अर्चना का जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ में हुआ था। इसके बाद अर्चना ने गंगानगर स्थित आईआईआईएमटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की। इस दौरान उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग करना शुरू कर दिया। हालांकि, इस दौरान अर्चना को काफी स्ट्रगल करना पड़ा। वहीं उन दिनों बॉलीवुड के एक बड़े हीरो ने अर्चना की काफी बेइज्ती भी की थी।

अर्चना का हीरो ने उड़ाया था मजाक

Latest Videos

अर्चना ने खुलासा करते हुए कहा, 'जब मैं एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आई थी, तब मेरी मुलाकात एक बड़े स्टार से हुई थी, जिसकी बेटी भी काफी पॉपुलर हीरोइन हैं। जब मैं उनसे मिली, तब मैंने उनसे कहा था कि सर, मैं आपकी और आपकी बेटी की बहुत बड़ी फैन हूं और भविष्य में आपकी बेटी की तरह बनना चाहती हूं। मेरे यह बात सुनने के बाद वो शख्स मेरा मजाक उड़ाने लगा और फिर कहने लगा कि तुम मेरी बेटी के जूतों के बराबर भी नहीं बन सकतीं। उनकी यह बात सुनते ही मैं हैरान रह गई और इस बेइज्जती को आज तक नहीं भूल पाई हूं। मैं स्ट्रगल के दिनों में भगवान से यह ही मनाती थी कि जब मैं सक्सेसफुल बनूं, तो वो एक्टर मेरी कामयाबी देखने के लिए जिंदा रहे और मेरी वो दुआ पूरी हुई।' हालांकि अर्चना ने उस एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया था।

कौन हैं अर्चना गौतम

अर्चना गौतम ने 2015 में 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से फिल्मों से डेब्यू किया था। इसके बाद अर्चना गौतम ने 'हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर जलवा बिखेरा। वहीं, 'जंक्शन वाराणसी' में उन्होंने आइटम सॉन्ग किया। इसके अलावा अर्चना गौतम कई टीवी शोज में भी काम किया, जैसे 'बुद्ध', 'कबूल है', 'अकबर बीरबल', 'साथ निभाना साथिया', 'यह है आशिकी', आदि। वहीं अर्चना गौतम एक्ट्रेस के साथ-साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं। उन्होंने साल 2021 में कांग्रेस ज्वाइन किया था। हालांकि, अर्चना को बिग बॉस के काफी पॉपुलैरिटी मिली।

और पढ़ें..

बेस्ट फ्रेंड को दिया धोखा, चुराया सहेली का BF और कर ली शादी, कौन है ये हसीना

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts