जब नेशनल TV पर हुई शाहरुख़ खान की घनघोर बेइज्ज़ती! ऐसा हुआ था हाल

शाहरुख़ खान को 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड के दौरान एक महिला कंटेस्टेंट ने अपमानित किया था। महिला ने उनकी एक्टिंग की आलोचना की और शो छोड़ते वक्त उनसे गले मिलने से भी इनकार कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान को बॉलीवुड ही नहीं, दुनियाभर में किंग ऑफ़ रोमांस कहा जाता है। उन्होंने फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से करोड़ों फैन बनाए हैं। लेकिन जब वे बतौर होस्ट TV पर आए तो एक बार उन्हें घनघोर बेइज्ज़ती का सामना करना पड़ा था। यह ऐसा मौक़ा था, जब पूरी दुनिया उन्हें टीवी पर देख रही थी और उनके पास बेइज्ज़ती का यह कड़वा घूंट चुपचाप पी जाने के अलावा कोई और चारा नहीं नहीं था। आज भी उनकी बेइज्ज़ती का वह किस्सा मीडिया में चर्चा बटोरता रहता है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या हुआ था शाहरुख़ खान के साथ ऐसा?

जब शाहरुख़ खान बने 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट

Latest Videos

यह तब की बात है, जब 'कौन बनेगा करोड़पति' के ओरिजिनल होस्ट अमिताभ बच्चन बीमार पड़ गए थे और इसके तीसरे सीजन को होस्ट करने में असमर्थ थे। ऐसे में 'KBC' के मेकर्स ने देश के सबसे पॉपुलर स्टार शाहरुख़ खान को अप्रोच किया और वे यह शो करने को तैयार हो गए। 2007 में यह सीजन टेलीकास्ट हुआ था और तकरीबन तीन महीने तक टीवी पर चला था। हालांकि, यह अब तक का सबसे कमज़ोर सीजन रहा। शाहरुख़ खान ने इस सीजन में कुछ बदलाव किए थे। उन्होंने लॉक किया जाए को फ्रीज किया जाए से रिप्लेस किया था और शो छोड़ते वक्त जहां कंटेस्टेंट क्विट बोलते हैं, उसे उन्होंने 'शाहरुख़ मुझे गले लगा लो' से रिप्लेस कर दिया था।

महिला कंटेस्टेंट ने की थी शाहरुख़ खान की घनघोर बेइज्ज़ती

'KBC 3' के एक एपिसोड के दौरान कॉलेज लेक्चरर अर्चना शर्मा शाहरुख़ खान के सामने हॉट सीट पर पहुंची थीं। एपिसोड के दौरान अर्चना ने शाहरुख़ की बार-बार बेइज्ज़ती की। प्रोफ़ेसर ने सबसे पहले उनकी एक्टिंग की आलोचना की। उन्होंने कहा, "मैं आपको आपकी फिल्मों में देखती हूं। मैं आपको अच्छा एक्टर नहीं मानती थी।" यह सुनकर शाहरुख़ बगलें झांकने लगे। तभी अर्चना ने कहा, "मैंने हमेशा यह नोट किया, शायद आप ईमानदारी बरतें तो आप यह महसूस कर सकते हैं कि आपका जो मैनरिज्म, मिस्टर शम्मी कपूर से बहुत मिलता है।" इस पर शाहरुख़ ने शम्मी कपूर की एक्टिंग करते हुए 'याहू' कहा और अर्चना ने उन्हें बीच में ही टोक दिया। उन्होंने कहा, "जहां तक इंटेंसिटी का सवाल है तो आपकी आंखें बेहद खूबसूरत हैं।" इस पर शाहरुख़ खुश हो गए और बोले, "अच्छा आप मेरी तारीफ़ कर रही हैं। मुझे लगा आप अभी भी डांट ही रही हैं।"

महिला कंटेस्टेंट ने किया शाहरुख़ खान से गले मिलने से इनकार

अर्चना शर्मा शो के दौरान एक सवाल पर अटक गईं। चूंकि, वे सभी लाइफलाइन भी इस्तेमाल कर चुकी थीं तो उनके पास गेम क्विट करने का ही ऑप्शन बचा था। इस दौरान शाहरुख़ ने उनसे कहा, "लाइफलाइन्स ख़त्म हो चुकी हैं। एक आखिरी ऑप्शन, जो लीजिएगा नहीं शायद, इसलिए नहीं बता रहा हूं। लेकिन बताना मेरा फर्ज है। आप खेल को छोड़ सकती हैं। लेकिन यहां पर खेल को छोड़ते नहीं हैं, कहते हैं शाहरुख़ मुझे गले लगा लो।वो शायद आप मत लीजिएगा। आप डांटेंगी मुझे।" शाहरुख़ खान की बात सुन अर्चना ने कुछ देर और सही जवाब पर विचार किया और अंत में कहा, "ओके मिस्टर खान। मैं इस स्टेज पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहूंगी। मुझे शो में आपसे गले मिलने का कोई शौक नहीं है। मैं शो छोड़ती हूं।"

शाहरुख़ खान ने बताया वे क्यों गले मिलना चाहते थे?

अर्चना की बात सुन शाहरुख़ मनमसोस कर रह गए और फिर सफाई में बोले, "मेरी आंखों में आंसू आने वाले हैं। मुझे गले लगाने का शौक इसलिए है कि आप इतनी खूबसूरती से खेलीं। और मैं चाहता था कि आपके साथ उस खूबसूरती को, उस प्यार को बांट सकूं। आपकी दुआएं ले सकूं।" 

अंत में शाहरुख़ ने कहा कि अगर उन्हें बुरा ना लगे तो वे उनकी जीत की राशि का चैक उनकी मां को देना चाहते हैं, जो शो पर ही मौजूद थीं। उन्होंने अर्चना से यह भी कहा कि उनकी मां को उन्हें लगे लगाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस अर्चना ने भी सहमति जता दी थी।

और पढ़ें…

ब्रेकअप का फ्रस्ट्रेशन ऐसे निकालें बाहर! एक्ट्रेस ने बताया यूनिक तरीका

KBC: 1 CR के सवाल पर अटके थे शाहरुख़ खान, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना