Bigg Boss OTT 2: घर का नक्शा बदलने होगी 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री, 2 हफ्ते एक्सटेंड हुआ सलमान खान का शो

Bigg Boss OTT 2. सलमान खान ने घोषणा की कि बिग बॉस ओटीटी 2 को दो वीक के लिए बढ़ाया जा रहा है। इसी खबर के साथ कहा जा रहा है कि शो में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री, जो घर का नक्शा बदल देगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) चर्चा में है। घर के अंदर प्रतिभागियों के बीच खेल बहुत दिलचस्प हो गया है क्योंकि सभी इसमें पूरी तैयारी के उतर गए हैं। अभिषेक मल्हान से लेकर पूजा भट्ट तक सभी प्रतियोगी अपना गेम अच्छे से खेल रहे हैं। यह देखते हुए कि बिग बॉस ओटीटी को एक्सटेंशन मिल गया है। बिग बॉस ओटीटी 2 को कथित तौर पर दो सप्ताह का एक्सटेंशन मिला है। शनिवार को वीकेंड का वार विद सलमान खान में उन्होंने बड़ी चालाकी से शो की पॉपुलैरिटी के बारे में बताते हुए एक्सटेंशन की खबर दी। उन्होंने पहले दो हफ्तों के आंकड़ों का भी खुलासा किया और कहा कि शो को 400 करोड़ मिनट तक देखा गया। यह जानकर सभी प्रतियोगी सदमे में आ गए। वहीं, एक और जानकारी भी सामने आ रही, जिसे सुनने के बाद सभी शॉक्ड हैं।

Bigg Boss OTT 2 में तीन वाइल्डकार्ड एंट्री

Latest Videos

इसी बीच सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 को एक और खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि शो में 3 वाइल्डकार्ड एंट्री होगी, जो घर में गदर मचाते हुए पूरा नक्शा ही बदल देंगे। सोशल मीडिया पर बहुत सारे नाम घूम रहे हैं और फैन्स सोच रहे हैं कि ये तीन वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी कौन होंगे। ट्विटर पेज BiggBoss_Tak ने शेयर किया कि पुनित सुपरस्टार फिर से शो में एंट्री करने जा रहे हैं। अपनी हरकतों की वजह से वह शो से 24 घंटे के अंदर ही एलिमिनेट हो गए थे। इसके अलावा, पलक पुरसवानी, शफक नाज और अन्य के नाम की भी अफवाह हैं। इस लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी जुड़ गया है।

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स लाएंगे ट्विस्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही शो में नए मोड़ देखने को मिलेंगे। हालांकि अब्दु रोजिक ने थोड़े समय के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एंट्री ली थी। हालांकि, उनके घर में रहने से ज्यादा ट्विस्ट नहीं आया क्योंकि घरवाले लड़ाई-झगड़े और चिल्लाने में कुछ ज्यादा ही बिजी थे। वीकेंड का वार में सलमान खान ने प्रतियोगियों को डिप्लोमैटिकली तरीके से खेलने और सक्रिय रूप से एक्टिविटी में हिस्सा ना लेने के लिए फटकार लगाई।

ये भी पढ़ें...

कौन है आदिपुरुष का कुंभकर्ण जो रोज खाता है 20 रोटी-25 अंडे, गजब का वजन

बच्चा पैदा करने के 2 दिन बाद क्योंकि सास.. के सेट पर लौटी थी स्मृति ईरानी, बताई ऐसा भयानक रिस्क उठाने की वजह

इस हसीना संग की थी सलमान खान ने धोखेबाजी, मंडप तक आकर अटकी थी शादी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा