Bigg Boss OTT 3 : Adnaan Shaikh ने दी बड़ी धमकी, किसका करने वाले हैं हिसाब

Published : Jul 23, 2024, 10:51 PM ISTUpdated : Jul 24, 2024, 12:14 AM IST
adnaan shaikh

सार

अदनान शेख हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 से एलिमिनेट होकर शो से बाहर आए हैं। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की 'मेडिकल ट्रीटमेंट' वाले कॉमेन्ट को इशारा करते हुए हिसाब  बराबर करने की खुली धमकी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Adnaan Shaikh has strongly reacted to Elvish Yadav's remarks । अदनान शेख ( Adnaan Shaikh ) ने बिग बॉस ओटीटी 3 ( Bigg Boss OTT 3 ) में स्पेशल गेस्ट बनकर आए एल्विश यादव के कॉमेन्ट का जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया जहां नाम लिए बिना परिणाम भुगतने की धमकी दी।

अदनान शेख ने दी खुली धमकी

अदनान ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, “बहुत सारे नकली गैंगस्टर की आवाज निकली है, तो अभी एक-एक का उतारा लूंगा। सबका टोटल होगा, सबका हिसाब किताब होगा। सिस्टम को हैंग करना है अभी। जो बड़ी-बड़ी बातें हैं आकर किए हैं ना कि किसी को क्या इलाज की जरूरत है, तो अभी आकर सबका  इलाज करेंगे।

 



वीडियो क्रेडिट- #BiggBoss_Tak

एल्विश यादव ने किया था अदनान शेख पर ऐसा कॉमेन्ट

बता दें, एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 3 के हालिया एपिसोड में कहा था कि अदनान को ट्रीटमेंट की जरूरत है। शो के होस्ट अनिल कपूर ने इस मजाक के लिए एल्विश की खिंचाई भी की थी। इसके बाद यूट्यूबर ने माफी मांगी थी ।

अदनान शेख की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री 

बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। वे इस घर में केवल 10 दिन ही बिता पाए। उनके बाहर होने से विशाल पांडे काफी निराश और इमोशनल दिखे। विशाल ने कहा, ''मैं खुद को दोषी महसूस करता हूं, मैं वह दोस्त नहीं बन सका जो वह मुझसे उम्मीद कर रहा था। 
इस बीच वीकएंड के वार में जब एल्विश यादव पहुंचे तो उन्होंने अदनान के बारे में विवादित कॉमेन्ट कर दिया था। उन्होंने अदनान को अपना ठीक से इलाज कराने की सलाह दी थी।
 बता दें कि एल्विश उर्फ ​​सिद्धार्थ यादव वजीराबाद, गुरुग्राम, हरियाणा के रहने वाले हैं। वे यूट्यूबर, स्ट्रीमर और सिंगर भी हैं, बिग बॉस ओटीटी 2 जीतकर स्टार सेलेब्रिटी भी बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

अब तलाक से खुश Aamir Khan की ये पत्नी, इस एक चीज से निपटना होता है मुश्किल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?