
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati 16) के साथ वापस लौट रहे हैं। शो से जुड़ा एक धांसू अपडेट सामने आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी का गेम शो केबीसी 16 अगले महीने की 12 तारीख से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रीमियर होने जा रहा है। हाल ही में सोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर केबीसी 16 से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया था। इस पर उन्होंने टैग लाइन थी- "जिंदगी है, हर मोड पर सवाल पूछेंगी, जवाब तो देना होगा। देखिए #KaunBanegaCrorepati, 12 अगस्त से सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ #SonyEntertainmentTelevision पर, @amitabhbachchan"।
क्या है कौन बनेगा करोड़पति 16 के प्रोमो में
अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 के प्रोमो में दिखाया कि एक मां अपनी बेटी को डांट लगाते हुए कहती है कि पहाड़ पर चढ़ने वाली तुझ जैसी लड़की से कौन शादी करेगा। मां की बात का लड़की जवाब देती है- मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी ऊंची होगी। इसके बाद बिग बी बोलते नजर आते हैं कि जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा। आपको बता दें कि केबीसी सीजन 16 का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं। इस प्रोमो के साथ उनका एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।
कब शुरू हुआ था कौन बनेगा करोड़पति?
देश का सबसे फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 2000 में शुरू हुआ था और इसके पहले होस्ट अमिताभ बच्चन ही थे। केबीसी के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया, हालांकि, SRK दर्शकों को इम्प्रेस करने में ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने दोबारा शो के होस्ट की कमान संभाली और तभी से वे केबीसी को लगातार होस्ट कर रहे हैं। बता दें कि केबीसी 15, अगस्त 2023 में ऑनएयर हुआ था। इसका फाइनल एपिसोड दिसंबर 2023 में रिलीज किया गया था।
कब और कहां देखें KBC 16
अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन 16 सोनी टीवी पर देखा जा सकेगा। 12 अगस्त से शुरू हो रहा ये शो रात 9 बजे से देखने मिलेगा। बता दें कि न्यू सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन इसी साल अप्रैल में शुरू हुए थे।
- बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म कल्कि 2989 एडी साल 2024 की सबसे कमाई वाली फिल्म बनी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 1002.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म 27 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें…
Bad Newz का तूफान पर मंडे टेस्ट में ऐसा रहा विक्की कौशल की मूवी का हाल
Suriya Sivakumar B'day: फैक्ट्री में काम करने वाला कैसे बना सुपरस्टार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।