SHOCKING: इस वजह से 25 दिन तक गायब हुए थे TMKOC फेम गुरुचरण सिंह

Published : Jul 22, 2024, 12:39 PM ISTUpdated : Jul 22, 2024, 07:29 PM IST
gurucharan singh

सार

TMKOC फेम गुरुचरण सिंह ने हाल ही में 25 दिन तक गायब होने की असली वजह बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह कुछ समय से काफी चर्चा में हैं। दरअसल 22 अप्रैल 2024 को वो लापता हो गए थे। ऐसे में उनके पिता ने दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। हालांकि, 25 दिन बाद गुरुचरण सिंह खुद ही वापस आ गए थे। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान गुरुचरण सिंह ने एकदम से लापता होने की असली वजह का खुलासा किया।

इस वजह से एकदम से गायब हुए थे गुरुचरण सिंह

गुरुचरण सिंह ने कहा, 'एक समय ऐसा आता है जब आप खुद को अपने परिवार और दुनिया से दूर कर लेते हैं। काम पाने की कोशिश करने के बावजूद, मुझे अपनों से ठेस पहुंची। मुझे लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। ऐसा कहने के बाद, मुझे पता था, चाहे कुछ भी हो जाए, मैं आत्महत्या के बारे में नहीं सोचूंगा। मैं कर्ज में डूबे होने या कर्ज न चुकाने की वजह से गायब नहीं हुआ था। कर्ज तो मुझे अभी भी चुकाना है। मेरी नियत अच्छी है और उधार लेकर अभी तक मैं क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के बिल्स को भर रहा हूं।'

गुरुचरण सिंह करना चाहते हैं शादी

गुरुचरण सिंह ने कुछ समय पहले कहा था, 'मैं इंडस्ट्री के लोगों से मुझे सपोर्ट करने के लिए कह रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं और काम करना चाहता हूं। मैं अपने सारे लोन चुकाना चाहता हूं और वो काम के जरिए ही हो सकता है। मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। मुझे एहसास हुआ कि मैं जीवन में अपनी अन्य जिम्मेदारियां निभाते हुए भी अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रख सकता हूं। मैं जल्द ही शादी करके और जीवन में सेटल होने की प्लानिंग कर रहा हूं। एक बार ऐसा हो जाए तो मैं अपने पेरेंट्स को दिल्ली से मुंबई लेआउंगा, ताकि मैं उनकी देखभाल कर सकूं।'

और पढ़ें..

चंद्रिका दीक्षित ने खोली Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स की पोल, कही यह बात

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

OTT Release This Week: इस हफ्ते आ रहीं 9 फ़िल्में, 8 नई वेब सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?