ग्रैंड फिनाले से पहले जानें Bigg Boss OTT 3 से जुड़ी ये 5 खास बातें

Published : Aug 01, 2024, 12:58 PM IST
bigg boss ott 3 host anil kapoor

सार

Bigg Boss OTT 3. अनिल कपूर के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले होने जा रहा है। 2 अगस्त को होने वाले शो के फिनाले से पहले जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें, जिनके बारे में शायद कम ही लोगों को पता है... 

एंटरटेनमेंट डेस्क. तकरीबन ढाई महीने चला अनिल कपूर का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) अब अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है। शो के फिनाले को लेकर फैन्स उत्साहित हैं और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट भी कर रहे हैं। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक, वो दो प्रतियोगी हैं, जो हाल ही में शो से बाहर हुए और इसके बाद शो को अपने टॉप 5 फाइनल प्रतिभागी मिले। शो के ग्रैंड फिनाले से पहले आपको वो बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे शायद आप कम ही जानते होंगे...

1. बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले कहां देखें

फैन्स ग्रैंड फिनाले को JioCinema पर लाइव देख सकते हैं, जहां पूरे सीजन को बिना रूके स्ट्रीम किया है। फिनाले देखने के लिए दर्शकों को JioCinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी। इससे आप शो लाइव देख सकेंगे।

2. बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले कब है?

बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले 2 अगस्त 2024 को होगा। पिछले सीजन के अलग इसे वीकेंड के बजाए शुक्रवार को किया जा रहा है। यह बदलाव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रोग्रामिंग में बदलाव के कारण किया गया है।

3. बिग बॉस ओटीटी 3 प्राइज मनी

बिग बॉस ओटीटी के पिछले दो सीजन की तरह, इस सीजन की भी प्राइज मनी 25 लाख रुपए बताई जा रही है। जहां पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था, वहीं, एल्विश यादव दूसरे सीजन के विनर बने थे। बता दें कि रियलिटी शो की ट्रॉफी जीतने वाले एल्विश पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी थे, जिन्होंने शो जीतकर इतिहास रच दिया था।

4. बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनलिस्ट कौन हैं? 

लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के बाहर होने के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए फाइनलिस्ट रणवीर शौरी, साई केतन राव, नैजी, सना मकबूल और कृतिका मलिक हैं। फैन्स अपने पसंदीदा प्रतियोगियों का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं।

5. बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट

अनिल कपूर, जिन्होंने पूरे बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी होस्टिंग से फैन्स को इम्प्रेस किया, एक बार फिर मंच पर उतरेंगे और अपने फैन्स का उत्साह बढ़ाएंगे। वह अपने स्वैग के साथ रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले को होस्ट करेंगे। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 1 को करन जौहर ने होस्ट किया था। फिर बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था। वैसे सीजन 3 भी सलमान को ही होस्ट करना था, लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा।

ये भी पढ़ें...

अरमान मलिक को मिली Bigg Boss OTT 3 के विनर से ज्यादा रकम, जानें कैसे

पहले पिता फिर पति और आखिर में शराब ने इस हीरोइन की बर्बाद की जिदंगी

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?