
एंटरटेंनमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच गया है। शो के फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक धांसू जानकारी रिवील की है। दरअसल, फिनाले से पहले मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर ट्रॉफी की झलक दिखाई है। बता दें कि कुछ घंटों बाद शो को अपना विनर मिल जाएगा। जियो सिनेमा की आधिकारिक घोषणा की मानें तो ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है। लाइव फीड बुधवार रात बंद कर दी गई और यह शुक्रवार को फिनाले वाले दिन फिर से शुरू की जाएगी।
Bigg Boss OTT 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss OTT 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो इनमें रणवीर शौरी, सना मकबूल, नैजी, कृतिका मलिक और साई केतन राव हैं। फिनाले वाले दिन यानी 2 अगस्त को इन 5 टॉप प्रतिभागियों के बीच Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी को लेकर भिड़त होगी। हालांकि, फिनाले में इन 5 प्रतिभागियों में 3 शो से बाहर होंगे और सिर्फ 2 कंटेस्टेंट में से कोई 1 विनर होगा।
Bigg Boss OTT 3 में कौन हो सकता है टॉप 2 में
फैन्स यह जानने के लिए बेताब हैं कि Bigg Boss OTT 3 में कौन से प्रतियोगी टॉप 3 में अपना स्थान हासिल करेंगे और कौन नए सीजन का विनर बनेगा। इस बीच टॉप 2 कंटेस्टेंट्स को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। शो से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि टॉप 2 प्रतियोगी कोई और नहीं बल्कि सना मकबूल और नैजी हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो नैजी शो जीत सकते हैं और सना फर्स्ट रनर-अप बन सकती हैं। हालांकि, यह केवल अभी अटकलें हैं जो वायरल चल रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Bigg Boss OTT 3 के ग्रैंड फिनाले और विनर की घोषणा को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
कौन है ये महाफिसड्डी हसीना, जिसकी 5 साल में आई 15 फिल्म, HIT हुई बस 2
जिसने दिखाई KKK14 में अपने पैसों की अकड़, जानें उसके पास है कितनी दौलत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।