
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) फिनाले से पहले जबरदस्त मोड़ पर पहुंच गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो जिन्हें शो का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था उन्हें ही घर से बेघर कर दिया गया। शो के डबल शॉकिंग एविक्शन में अरमान मलिक (Armaan Malik) के साथ साई केतन राव नहीं बल्कि लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) आउट हो गए हैं। लव कटारिया का एविक्शन कईयों के लिए जोरदार झटका है। वहीं, अरमान-लव के बाहर होते ही शो को अपने 5 टॉप फाइनलिस्ट मिल गए हैं।
लव कटारिया के बाहर होने से चाहने वालों को लगा झटका
लव कटारिया के बिग बॉस ओटीटी 3 से एविक्ट होने पर उनके चाहने वालों को जोरदार झटका लगा है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी लव शो से बाहर हो जाएंगे। फैन्स उन्हें शो के टॉप 2 फाइनलिस्ट में देख रहे थे। फैन्स सोशल मीडिया पर लव के एविक्शन को अनफेयर बता रहे हैं और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। हैशटैग #KatariaWinnerOTT3 ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। एक ने गुस्सा निकालते हुए लिखा- लवकेश सबसे डिजर्विंग थे। उनका एविक्शन पूरी तरह से अनफेयर है। एक अन्य ने लिखा- कटारिया के बाहर निकलने से बिग बॉस ओटीटी 3 ने अपना आकर्षण खो दिया है। #KatariaWinnerOTT3। एक ने लिखा- शुरू से ही कटारिया की मास्टरमाइंड रणनीतियों ने उन्हें #BiggBossOTT3 में स्टैंडआउट बना दिया। आखिरी वीक में उनका एविक्शन उन सभी फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाला है, जिन्होंने उनकी जर्नी पर विश्वास किया था। शो पहले से भी कहीं ज्यादा स्क्रिप्टेड लग रहा है।
Bigg Boss OTT 3 टॉप 5 फाइनलिस्ट
अरमान मलिक और लव कटारिया के एविक्ट होते ही Bigg Boss OTT 3 को उसके 5 टॉप फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इनके नाम है सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, नैजी और साई केतन राव। खबरों की मानें तो अनिल कपूर के शो Bigg Boss OTT 3 का फिनाले 2 अगस्त को होगा। बताया जा रहा है कि मेकर्स शो के फिनाले को ग्रैंड लेवल पर आयोजित करेंगे, जिसकी तैयारियां उन्होंने शुरू कर दी है। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स परफॉर्म भी करेंगे।
ये भी पढ़ें...
क्यों बदला कियारा आडवाणी ने अपना नाम, जानें कैसे BO क्वीन बनी हसीना
वो जया बच्चन की बहू है!जिसका हाथ पकड़ शख्स ने खोली थी अपनी पैंट की जिप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।