एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) खत्म हो गया है। करीब 3-3.30 महीने चले इस शो में कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। सीजन 18 के विनर करणवीर मेहरा रहे वहीं, रनरअप विवियन डीसेना बने। सीजन 18 खत्म होते ही अगले सीजन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसी बीच एक धांसू खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 (Bigg Boss OTT 4) पर काम शुरू हो गया है और लेटेस्ट अपडेट भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 4 जल्दी ही शुरू होगा। वहीं, बताया जा रहा है कि इस सीजन को अनिल कपूर या सलमान खान नहीं बल्कि एल्विश यादव होस्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें… Kalki 2898 AD 2 Update: प्रभास की फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार, जानें कब होगी रिलीज
Bigg Boss OTT 4 को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर जोरों पर चर्चा है कि इस सीजन को एल्विश यादव होस्ट कर सकते हैं जो शो के दूसरे सीजन के विनर रहे थे। हालांकि, मेकर्स की ओर से फिलहाल बिग बॉस ओटीटी 4 और उसके होस्ट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। वहीं, अभी कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कोई चर्चा नहीं है। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के अभी तक 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
आपको बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी का कॉन्सेप्ट कोरोना काल में शुरू किया था। 2021 में शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करन जौहर ने होस्ट किया था। इसके बाद 2023 में सीजन 2 आया, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था। 2024 में बिग बॉस ओटीटी 3 आया, जिसे अनिल कपूर ने होस्ट किया था। अब कहा जा रहा है कि सीजन 4 एल्विश यादव होस्ट कर सकते हैं। बिग बॉस ओटीटी विनर की बात करें तो पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल रही थीं। वहीं दूसरे सीजन के विनर एल्विश यादव रहे और सीजन 3 की ट्रॉफी सना मकबूल अपने साथ लेकर गईं थीं।
ये भी पढ़ें...
8 PHOTOS में देखें बॉबी देओल का खूबसूरत घर, हर कोने से झलकती है रईसी
ट्रांसपरेंट टॉप-बिना मेकअप 50+ मलाइका अरोड़ा ने दिखाया जलवा, पीछे पड़े ये लोग