
एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (ऊपर प्रतीकात्मक तस्वीर का इस्तेमाल) की मानें तो उन्होंने 3 बेडरूम, हॉल और किचन (3BHK) फ़्लैट सिर्फ अपने कपड़े और जूते रखने के लिए खरीदा है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में यह दावा किया। उन्होंने यह भी बताया कि वे हर 6 महीने में अपने कलेक्शन को अपडेट भी कर देते हैं। कृष्णा एक्ट्रेस, कॉमेडियन और टीवी पर्सनलेटी अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे थे। अर्चना ने उनके लिए लंच होस्ट किया था। इसी दौरान कृष्णा ने अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि उन्हें डिजाइनर जूतों और कपड़ों का बेहद शौक है और उनके पास इनका काफी बड़ा कलेक्शन है।
कृष्णा ने अर्चना को बताया कि उन्होंने कपड़े और जूते रखने के लिए अलग से एक फ़्लैट खरीद रखा है। वे कहते हैं, "मैंने एक घर खरीदा है और उसे बुटीक बना लिया है।" कृष्णा की बात सुन अर्चना के पति परमीत सेठी हैरान रह गए। इस पर अर्चना ने बताया कि कृष्णा ने कपड़े और जूते रखने के लिए 3BHK फ़्लैट खरीदा है। कृष्णा ने इसी दौरान मुस्कराते हुए बताया कि वे हर 6 महीने में अपने जूतों और कपड़ों के कलेक्शन को शिफ्ट करते रहते हैं। इस पर अर्चना ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "मेरा बेटा आयुष्मान भी तुम्हारी जितनी लंबाई का है। इसलिए शिफ्ट करते समय तुम अपना सामान फेंको तो वो आयुष्मान को दे देना।"
यह भी पढ़ें : वो एक्टर जो बन गया 'भारत कुमार',बॉलीवुड को दिया सुपरहिट फॉर्मूला
कृष्णा अभिषेक ने इसी बातचीत में बताया कि पहले वे सोचते थे कि फैशन ब्रांड D&G उनके मामा गोविंदा और डायरेक्टर डेविड धवन का है। कृष्णा ने यह भी कबूल किया कि जब वे कॉलेज जाते थे तो गोविंदा के कपड़े पहना करते थे। बकौल कृष्णा, "जब मैं कॉलेज जाता था तो वे (गोविंदा) सभी बड़े ब्रांड के कपड़े पहना करते थे। हमें ब्रांड्स के बारे में पता नहीं था, लेकिन उस वक्त वे Prada, Gucci...जैसे नाम के ब्रांड्स पहना करते थे, जिनका उच्चारण करना मैंने अभी सीखा है। अपनी पूरी जिंदगी में मामा ने D&G के कपड़े पहने। कई साल तक मैं यह सोचता रहा कि D&G डेविड और गोविंदा ने खड़ा किया है। मैं सोचता था कि वे बहुत फेमस हैं। इसलिए उन्होंने अपना यह ब्रांड बनाया होगा।"
यह भी पढ़ें : वो फिल्म, जिसमें हीरो और विलेन दोनों से ज्यादा थी हीरोइन की फीस!