तो क्या ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ रही एकता कपूर, खुद बताया कहां आजमाएंगी किस्मत

Published : Jan 23, 2025, 08:41 AM IST
ekta kapoor to start new career

सार

एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर कर मेडिसिन और ज्योतिष में अपनी रुचि जाहिर की है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और फैन्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। क्या वाकई एकता अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ देंगी?

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। उन्होंने जो कुछ भी कहा कि उसके बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या एकता ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ रही है। दरअसल, एकता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें किस फील्ड में रुचि है और वो आगे क्या करना चाहती हैं। इस वीडियो में वो एस्ट्रोलॉजी और मेडिसिन सप्लिमेंट्स के प्रति अपने जुनून के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो देखने के बाद इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स ने कमेंट्स किया तो वहीं, कुछ लोगों ने मेडिसिन स्टडी के इस तरीके को लेकर सवाल भी उठाए हैं।

 

 

क्या बोली एकता कपूर

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर ढेर सारी मेडिसिन दिखाई। इसमें वो बोल रही हैं- मुझे लगता है कि कुछ सालों में मैं इस तरफ शिफ्ट कर लूंगी। आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहा हूं कि मेरा पसंदीदा काम क्या है - ज्योतिष और मेडिसिन सप्लिमेंट्स। तो मैं निश्चित रूप से मेडिसिन की स्टडी कर रही हूं और यह मेरा पसंदीदा सब्जेक्ट है। इस वीडियो में एकता ने अपने मेडिसिन का स्टॉक भी दिखाया। बता दें कि इसके अलावा वे ज्योतिष में विश्वास रखती हैं। कईयों को पता है कि एकता अपने हर टीवी सीरियल का नाम 'के' अक्षर से रखती हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- "मेरा जुनून सप्लीमेंट्स वेलनेस मेडिसिन हेल्थ एस्ट्रोलॉजी, निश्चित रूप से कंटेंट के बाद! जय माता दी"।

ये भी पढ़ें...

1975 की 8 Hit फिल्में, 3 ने तो फोड़ डाला था BO, टूटे थे कई रिकॉर्ड

एकता कपूर के वीडियो पर आए कमेंट्स

एकता कपूर के वीडियो पर जहां इंडस्ट्री से जुड़े लोग कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं फैन्स भी पीछे नहीं है। नीलम कोठारी ने लिखा- मैं कंसल्टेशन का इंतजार कर रही हूं। मिनी माथुर ने लिखा- क्या? मैं आ रही हूं इस कमरे में वक्त बिताने। इसी तरह एक यूजर ने लिखा- क्या ये मेडिसिन स्टडी का सही तरीका नहीं है, कॉलेज जाइए और किसी प्रोफेशनल्स से जाकर सीखिए, डिप्लोमा की डिग्री लेने का ये तरीका बिल्कुल सही नहीं है। एक ने लिखा- अब तो एकता आपको इतनी ही मेडिसिन की जरूरत क्यों है? एक ने पूछा- गैस बहुत हो रही है, कौन सी दवा खाऊं। एक ने सलाह देते हुए लिखा- लग्न भाव और छठवें भाव के उपाय करिए इनकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें…

7 गंदे भाईयों की कहानी वाली वो फिल्म, जब रिलीज हुई तो मचा था बवाल

किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?