सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया। फिल्म ने करीब 1200 करोड़ का कलेक्शन किया और ये साल की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी। वैसे, फिल्म रिलीज से पहले ही इसके सीक्वल को चर्चा शुरू हो गई था। इसके बाद से फैन्स सीक्वल का इंतजार हो रहा हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर जो अपडेट सामने आ रहा है, उससे लग रहा है कि फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि नाग अश्विन ने कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का अपडेट शेयर किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और इसकी शूटिंग संभवत 2025 के मिड में शुरू हो सकती है। बता दें कि कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन लीड रोल में नजर आए थे। खबरों की मानें तो फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें… 8 PHOTOS में देखें बॉबी देओल का खूबसूरत घर, हर कोने से झलकती है रईसी
कब रिलीज होगी कल्कि 289 एडी 2
नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर किया। फिल्म को इंडिया और ग्लोबल लेवल, दोनों ही जगह अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की सक्सेस के बाद से इसके सीक्वल का इंतजार हो रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में नाग अश्विन ने खुलासा किया कि फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है। मेकर्स प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन की डेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कुछ महीने बाद यानी कि इस साल के मिड में शूटिंग शुरू हो सकती है। बता दें कि फिल्म में लीड प्ले करने वाले प्रभास फिलहाल काफी बिजी चल रहे हैं क्योंकि उनकी कई फिल्में लाइनअप हैं।
प्रभास की अपकमिंग फिल्में
कल्कि 2898 एडी में लीड रोल करने वाले प्रभास ने वैसे तो इसके सीक्वल की शूटिंग पहले पार्ट के साथ ही शुरू कर दी थी। हालांकि, अभी फिल्म पर काफी काम बाकी है। बात प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे फिल्म द राजा साब में नजर आएंगे, जो इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसके अलावा वे फौजी में नजर आएंगे। प्रभास डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट भी शुरू करने वाले है। ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी। प्रशांत नील की सालार 2 की शूटिंग भी प्रभास जल्दी ही शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें…
ट्रांसपरेंट टॉप-बिना मेकअप 50+ मलाइका अरोड़ा ने दिखाया जलवा, पीछे पड़े ये लोग
गारंटी बिना मेकअप 36+ इन 8 हीरोइनों को नहीं पहचान पाएगा कोई, PHOTOS