Bigg Boss OTT Season 2 की फाइनल हुई डेट, इतने करोड़ फीस लेकर सलमान खान होस्ट करेंगे शो

Published : May 12, 2023, 10:36 AM ISTUpdated : May 12, 2023, 10:53 AM IST
bigg boss ott season 2 start on 29 may salman khan will be the host

सार

Bigg Boss OTT Season 2. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो 29 मई से शुरू होने जा रहा है। इस बार के सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे। बता दें कि पहला सीजन करन जौहर ने होस्ट किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. काफी समय से Bigg Boss OTT Season 2 को लेकर चर्चा हो रही है। फैन्स भी नए सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं। आपको बता दें कि इंतजार खत्म हुआ और सीजन 2 की डेट फाइनल हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो 29 मई से बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 ऑनएयर होने जा रहा है। इस बार का सीजन सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे। बता दें कि शो के पहले सीजन को फिल्म मेकर करन जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान ने करोड़ों रुपए फीस चार्ज की है।

वूट पर स्ट्रीम होगा Bigg Boss OTT Season 2

Bigg Boss OTT Season 2 जो 29 मई से शुरू होने वाला हैं, उस वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसका पहला सीजन भी वूट पर ही देखने को मिला था। कहा जा रहा है कि यह शो 3 महीने चलेगा। इसके इसके आगे के शो को टीवी पर ले जाया जाएगा। खबर है कि टीवी वाला शो भी करीब 3 महीने चलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सीजन 2 के लिए मुनव्वर फारूखी को बतौर कंटेस्टेंट फाइनल कर लिया गया है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फारूखी को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

2 साल पहले शुरू किया था Bigg Boss OTT Season 1

आपको बता दें कि पिछला 12 साल से टीवी पर बिग बॉस धूम मचा रहा है। वहीं, 2 साल पहले मेकर्स से इसका ओटीटी वर्जन शुरू किया था। पहले सीजन को करन जौहर ने होस्ट किया था। इसमें उर्फी जावेद, प्रतीज सहजपाल, नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, अक्षरा सिंह, निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट सहित अन्य प्रतिभागी थे। दिव्या अग्रवाल इस शो की विनर रही थी।

Bigg Boss OTT Season 2 के प्रतिभागी

टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो Bigg Boss OTT 2 के मेकर्स कंटेस्टेंट से संपर्क कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि एमटीवी स्प्लिट्सविला स्टार कैट कृष्तियान के साथ मेकर्स की बातचीत चल रही है। इनके अलावा बशीर अली, अनुष्का सेन, आवेज दरबार, केविन अम्मासिफर सहित अन्य कंटेस्टेंट्स के नामों पर भी चर्चा हो रही है।

 

ये भी पढ़ें...

सबसे महंगा है इस साउथ स्टार का बंगला, जानें इन 10 एक्टर्स के घर की कीमत

कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो

महिमा चौधरी की बेटी की सादगी ने जीता दिल, 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?