
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' में 27 सितंबर होस्ट सलमान खान ने कंटस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। घर के अंदर गाली-गलौच करने पर अमाल मलिक पर तो सुपरस्टार जमकर भड़क गए। इससे पहले गौहर खान जो इस बार स्टेड गेस्ट बनकर आईं थी, उन्होंने अमाल मलिक को नसीहत दी।
सलमान खान ने अमाल मलिक को निशाने पर लेते हुए कहा- जब आप बिग बॉस में आए तो मैंने आपसे खुलकर क्या कहा था, आप यहां क्यों आए हो, इस पर आपने कहा था कि मैं अपनी इमेज बेहतर करने के लिए आया हूं। अब आपतो पता होना चाहिए कि, ऐसा तो दूर-दूर होते हुए नहीं दिख रहा है। सलमान ने तंज कसते हुए कहा, आपके पिता आपकी भूल और गलतियों के लिए सबसे माफी मांगने जा रहे हैं। तो आप इसीलिए यहां आए थे ना। फिर हर बात में गालियां देना और फैमिली पर जाना ये सब आप बकवास कर रहे हैं।
अमाल मलिक को सलमान ने जमकर डांट लगाई, उन्होंने कहा- 'अमाल ये बात समझ लीजिए यदि आपको क्षमा या सॉरी की कीमत का जानकारी ना हो तो प्लीज इसे ना कहे। आप जमकर रायता फैलाते हैं, फिर सॉरी बोल देते हैं। ये ठीक नहीं है। आपकी सहमति हो या ना हो, या फिर कोई और मुद्दा हो…आप क्लियर कट बात करें। सॉरी ना कहें।
ये भी पढ़ें-
साउथ सुपरस्टार विजय की रैली में भगदड़, 34 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
बिग बॉस 19’ को चार हफ्ते पूरे हो गए हैं। वीकएंड का वॉर में एक बार फिर कंटस्टेंट को डांट सुनने मिली है। इस बीच घर वालों को नई कैप्टन मिल गई है। फरहाना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को एक बाऱ फिर ड्रामेबाजी देखने को मिली। दरअसल इससे पहले अमल ने तान्या का झूठ पकड़ा था। इसके बाद तो तान्या के झर-झर आंसू बहने लगे। वहीं गौरव खन्ना भी गुस्से से तमतमा गए।
ये भी पढ़ें-
कपिल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार, एक करोड़ रुपए की मांगी थी रंगदारी