
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में वीकएंड का वॉर में सलमान खान ने कंटस्टेंट से बारी-बारी से बात की, उन्होंने अशूनर को नसीहत दी, अभिषेक बजाज को कैप्टन बनाने के लिए इस कंटस्टेंट ने खुद को टास्क में पीछे कर लिया था। इसके बाद होस्ट ने अमाल मलिक की तारीफ की।फिर नेहल चुडासमा को इस वीकेंड का वार में घर से बाहर निकलने का हुक्म सुना दिया गया। हालांकि उन्हें पहले सीक्रेट रूम में जाने के लिए कहा गया। इसके बाद वो इमोशनल हो गई। फूट-फूटकर रोईं। सभी कंटस्टेंट ने उन्हें ढाढस बंधाया। जैसे ही वे सीक्रेट रूम में पहुंची सलमान खान ने खुलासा किया, वे घर से बाहर नहीं हो रहीं है, बल्कि सीक्रेट रूम से फैमिली मेंबर को देख सकती हैं। लेकिन फिलहाल घर वालों को और उन्हें ये बात नहीं बताई जाएगी, कि उन्हें फिलहाल घर से आउट नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बंद ये कंटेस्टेंट, सलमान खान ने पकड़ा अशनूर कौर का सबसे बड़ा झूठ
नेहल चुडासमा की घर से बाहर होने की खबर पर कंटस्टेंट निराश हो गए थे। वीकएंड वॉर बोझिल होता, इससे पहले उर्फी जावेद बिग बॉस हाउस में पहुंच गईं। उनका वेलकम सलमान खान ने खुद किया, दोनों के बीच चर्चा भी हुई। उर्फी ने बताया कि वे बेहद अजीबोगरीब कपड़े पहनने की वजह से मीडिया के ध्यान में आई। इसी ने उन्हें फेम दिलाया। सलमान ने उनकी ड्रेस की तारीफ की, बोले- आपतो बहुत अच्छे कपड़े पहनकर आई हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वे पहले अंतरंगी कपड़े पहना करती थीं। लेकिन वे अब बहुत ढंके मुंदे कपड़े पहलनती हैं।
ये भी पढ़ें-
Salman Khan ने लगाई इस कंटस्टेंट की क्लास, 21 साल में 55 साल का दिमाग?
सलमान खान से मिलने के बाद उर्फी जावेद बिग बॉस हाउस में कंटस्टेंट को गेम खिलाने के लिए पहुंची। उर्फी ने एक्टिविटी एरिया में फैमिली मेंबर को डांस करने के लिए इंस्पायर किया। वे सभी से बातचीत करती नजर आ रही हैं। वह घरवालों को कई तरह की टास्क भी देती हैं। इसमें बसीर अली, अमाल मलिक के साथ बाकी कंटेस्टेंट्स को रैंप वॉक और डांस करने के लिए इन्वाइट करती हैं। म्यूजिक बजते ही घरवाले मूड में आ जाते हैं। उर्फी ने शो में साफ किया कि वे आप सभी के साथ मस्ती मजाक करने के लिए आईं हैं।