Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बंद ये कंटेस्टेंट, सलमान खान ने पकड़ा अशनूर कौर का सबसे बड़ा झूठ

Published : Sep 21, 2025, 02:14 PM IST
bigg boss 19 nehal chudasama sent to secret room

सार

बिग बॉस 19 का पूरे हफ्ते दर्शक मजा लेते हैं और शनिवार-रविवार सलमान खान आकर घरवालों के मजे लेते हैं। शनिवार को वीकेंड का वार में सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाई। वहीं, रविवार के एपिसोड में वे एक कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम में भेजने वाले हैं।

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 जब से शुरू हुआ है सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स आपस में झगड़े और गाली-गलौच करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब तो घरवाले आपस में हाथापाई और मारपीट तक करने लगे हैं। शो का चौथा वीक चल रहा है और कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसी भी जो अभी भी बैकफुट पर खेल रहे हैं और फ्रंट में आने से घबरा रहे हैं। ऐसी ही प्रतिभागियों की शनिवार को होस्ट ने क्लास लगााई। वहीं, रविवार के वीकेंड का वार में भी काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।

कौन गया बिग बॉस 19 के सीक्रेट रूम में

बिग बॉस 19 में रविवार को वीकेंड का वार में सलमान खान किसी एक कंटेस्टेंट को एविक्ट करने वाले हैं। हालांकि, बिग बॉस से जुड़ी खबरों की अपडेट देने वाले द खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की हैं कि घर से कोई एविक्ट नहीं हुआ है बल्कि नेहल चुडासमा को सीक्रेट रूम में भेजा गया है। नेहल की फोटो भी सामने आई है, जिसमें वे सीक्रेट रूम में रोती नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर कर लिखा- ब्रेकिंग न्यूज: प्रणित को घर से बाहर नहीं निकाला गया है, नेहल को घर से बाहर निकालकर सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। सीक्रेट रूम में आने के बाद भावुक हुईं #NehalChudasama. एक और मौका देने के लिए उन्होंने #BiggBoss का किया शुक्रिया। इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। फातिमा नाम की यूजर ने लिखा- जनता की पसंद क्या है, उसे सबसे कम वोट मिले हैं तो उसे घर से निकाल देना चाहिए। नगमा और नतालिया को दूसरा मौका क्यों नहीं मिला, इससे साबित होता है कि बिग बॉस पक्षपाती और स्क्रिप्टेड है, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने कुनिका को घर से निकलने से बचाया था। श्रिया नाम की यूजर ने लिखा- यह बहुत गलत है फिर नगमा को भी डाल दो, बहुत पक्षपातपूर्ण शो है। अब्दुल रहमान नाम के यूजर ने लिखा- ये बकवास है नेहल को बिग बॉस 19 से बाहर कर देना चाहिए। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

 

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: काजोल ने सलमान खान से क्यों कहा- पहले जैकेट और टीशर्ट उतार दो

सलमान खान ने पकड़ा अशनूर कौर का झूठ

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें सलमान खान, अशनूर कौर की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अशनूर ने पूछा- अशनूर जब सेव करने के लिए दो नाम लिए तो आपने अभिषेक का नाम नहीं लिया। कैप्टेंसी के टास्क में अभिषेक जीते या आपने उन्हें जीतने दिया। अशनूर कहती हैं- सर अभिषेक जीते। फिर सलमान कहते हैं- लेकिन आवेज को आपने कुछ और कहां। इसके क्लिप दिखाई जाती है जिसमें अशनूर आवेज से कह रही हैं- मैं चढ़ रही थी ऊपर पर मैं नीचे उतर गई और अभिषेक को चढ़ने दिया। फिर सलमान, अभिषेक से कहते हैं- इस घर में वक्त आने पर आपको अकेले ही लड़ना है। ये सुनते ही अभिषेक के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

 

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान ने करवाई मिमिक्री, इस कंटस्टेंट को बताया बोरी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!