तमीज मत सिखाना...'Bigg Boss' में भड़कीं इस कंटेस्टेंट की मां, जानिए पूरा माजरा

Published : Oct 26, 2024, 08:20 AM IST
Avinash Mishra Vs Chahat Pandey Fight Bigg Boss 18

सार

बिग बॉस 18 में अविनाश और चाहत के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है। दोनों की माओं को घर में बुलाया गया, जहां उन्होंने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। क्या है इस पूरे मामले की सच्चाई?

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' ऐसा शो है, कंट्रोवर्सीज के बगैर शायद जिसका कोई वजूद ही नहीं है। हर दिन यहां कुछ ना कुछ ऐसा होता है, जो इसे विवादों में ले आता है। अब इस शो के 18वें सीजन में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। संभवतः पहली बार होस्ट सलमान खान के इस शो में दो कंटेस्टेंट्स की मांओं को आमने-सामने लाया गया, ताकि उन्हें उनके बच्चों की करतूतों को पता चल सके। हम बात कर रहे हैं अविनाश मिश्रा की मां संगीता मिश्रा और चाहत पांडे की मां भावना पांडे की। दोनों जब बिग बॉस में आमने-सामने आईं और एक-दूसरे पर जमकर भड़कीं। आइए आपको बताते हैं आखिर यह पूरा माजरा है क्या...

चाहत पांडे का अविनाश पर बड़ा आरोप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘बिग बॉस’ के वीकेंड का वॉर एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें संगीता मिश्रा और भावना पांडे 'बिग बॉस' के घर में दिखाई दे रही हैं। उनके सामने उनके बच्चे अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे भी बैठे हुए हैं। इस दौरान चाहत अविनाश के बारे में शिकायत करती हैं कि वे उन पर कैसे कमेंट करते हैं। उनके मुताबिक़, अविनाश उनके बारे में कहते हैं कि वे उनसे प्यार करती थीं और उन्हें भीगा हुआ देखना चाहती थीं। इस पर अविनाश की मां सफाई देती हैं कि उन्होंने जो कहा वह मजाक में कहा।

चाहत पांडे की मां ने सुनाई खरी-खोटी

काउंटर अटैक करते हुए चाहत की मां कहती हैं, "सुनो, पंचायत बुलाकर मजाक नहीं किया जाता। पंचायत बुलाकर बेइज्ज़ती की जाती है।" इस पर संगीता कहती हैं, "क्या सिर्फ लड़कियों की इज्ज़त होती है, लड़कों की को इज्ज़त नहीं होती?" इसके आगे किसी बात पर अविनाश और चाहत में बहस हो जाती है। अविनाश चाहत से कहते हैं, "ना मैं ताना मार रहा हूं, ना हंस रहा हूं। तमीज से बात करो।" यह सुन भावना पांडे भड़क गईं और बोलीं, "तमीज मत सिखाना अविनाश यहां पर बैठकर। जितना तमीज तुम्हारे अंदर है, पूरा इंडिया देख रही है तुम्हारी तमीज़।"

 

 

क्या है चाहत-अविनाश का विवाद?

हाल ही में एक एपिसोड के दौरान चाहत पांडे ने सोते हुए अविनाश पर पानी डाल दिया था। अविनाश ने उस वक्त तो कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में दूसरे कंटेस्टेंट्स के सामने उन्होंने चाहत के बारे में काफी कुछ कहा। अविनाश ने कहा कि वे नेशनल टीवी पर अपनी गलती मान रहे हैं। उनके मुताबिक़, दो साल तक उन्होंने चाहत के साथ एक टीवी शो किया था और इस दौरान एक्ट्रेस के मन में उनके प्रति फीलिंग्स जाग गई थीं। हालांकि, उन्होंने उन्हें घास नहीं डाली। इतना ही नहीं, अविनाश ने तो यह तक किया था कि चाहत उन्हें भीगे बदन और बिना शर्ट के देखना चाहती हैं। इसके बाद चाहत अविनाश पर भड़क गई थीं और उन्होंने कहा था कि वे उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है। उन्होंने यह तक कह डाला था कि वे अविनाश की शक्ल और उनकी जैसे सोच वाले लड़कों पर थूकती हैं।

और पढ़ें…

एक गलती और राम का रोल करने वाले एक्टर की उड़ गईं धज्जियां! देखें कैसे फंस गया?

शादियों में नाचने वाले 10 सबसे महंगे स्टार! नं. 1 पर सलमान या SRK नहीं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?