एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में टीवी की सबसे अमीर पर्सनालिटी बन गए हैं। वहीं जब कपिल शर्मा पहली बार मुंबई आए थे तब उनके उनके पास सिर्फ 1200 रुपए थे। हालांकि, जब उन्होंने फिल्में बनाने का सोचा, तो एक समय ऐसा भी आया, जब उनके बैंक अकाउंट में एक भी रुपए नहीं बचे थे और इस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे।
कपिल शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा, 'मेरा दिमाग खराब हो गया था। मैंने दो फिल्में बनाईं। दरअसल, हुआ यह था कि मेरे पास बहुत पैसे थे, इस वजह से मैंने सोचा कि पैसे से तो कोई भी प्रोड्यूस बन जाता है, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि सिर्फ पैसे से कोई भी शख्स प्रोड्यूसर नहीं बन जाता। प्रोडक्शन के लिए स्किल्स चाहिए होते हैं। प्रोड्यूसर की सोच अलग होती है। उसकी ट्रेनिंग ही अलग होती है। मैंने प्रोडक्शन के चक्कर में बहुत पैसा बर्बाद किया और फिर एक समय आया जब मेरा बैंक बैलेंस जीरो पर आ गया था। इसके बाद मैं बहुत परेशान हो गया और डिप्रेशन में चला गया। हालांकि, इस दौरान मेरी पत्नी गिन्नी ने मुझे डिप्रेशन के इस फेज से बाहर निकलने में मदद की।
आपको बता दें कपिल ने 2017 और 2018 में 2 फिल्में बनाई थीं, जिसका नाम, फिरंगी और सन ऑफ मंजीत सिंह था। दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यूज मिले थे। हालांकि, यह कुछ खास कमाई नहीं कर पाई और इस वजह से वो दिवालिया हो गए थे। इसके बाद कपिल ने खूब मेहनत की और फिर अब वो लग्जरी लाइफ जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा की कुल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए है।
और पढ़ें..
KBC 16: अमिताभ बच्चन की शादी का मेन्यू सुन चौंक गई कंटेस्टेंट, जानें पूरा मामला