राशन-पानी लेकर Bigg Boss 18 पर चढ़ बैठे लोग, किसे बताया दिवालिया, क्या है माजरा?

बिग बॉस 18 में राशन को लेकर घमासान मचा हुआ है, जिसकी वजह से दर्शक को शो बोरिंग लग रहा है। शो में टास्क की कमी से दर्शक निराश है। कईयों ने सोशल मीडिया के जरिए भड़ास निकाली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अपना तीसरा हफ्ता पूरा करने के करीब है, लेकिन फैन्स शो के मौजूदा सिनेरियो से खुश और फ्रेस्ट्रेट रहे हैं। सलमान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस सीजन की शुरुआत 6 अक्टूबर को 18 प्रतियोगियों के साथ हुई थी। गुणरत्न सदावर्ते और हेमा शर्मा के एविक्शन के बाद मुस्कान बामने भी घर से बेघर हो गईं हैं। अब घर में 15 प्रतियोगी बचे हैं। घर में बचे हुए कंटेस्टेंट्स मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन दर्शक शो की क्रिएटिव टीम से निराश होते जा रहे हैं। कईयों ने दिलचस्प और चैलेंजिंग टास्क की कमी की आलोचना सोशल मीडिया के जरिए की। मेकर्स पर खाना और राशन पर बहुत ज्यादा फोकस करके शो की अपील को कम करने का आरोप लगाया है।

बिग बॉस 18 के करंट सिनेरियो पर भड़के लोग

बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच खाना और राशन को लेकर झगड़ा देखने को मिल रहा हैं। यही वजह से है शो में दर्शकों को कुछ खास और एंटरटेनिंग देखने को नहीं मिल रहा है। इसी कारण दर्शक फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं। कईयों ने सोशल मीडिया के जरिए भड़ास निकाली। एक ने लिखा- डियर @बिगबॉस, आप खेल को खाना और राशन के बारे में बनाकर सीजन को बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें टास्क दें। क्या @ColorsTV इतना दिवालिया है कि वे अपने रियलिटी शो के प्रतियोगियों को उचित खाना तक नहीं दे पा रहा है? एक अन्य ने लिखा- रियल में यह एक राशन शो बनता जा रहा है। वे इन लोगों को टास्क क्यों नहीं देते और उन्हें टाइम गॉड बनने के लिए संघर्ष क्यों नहीं कराते?

Latest Videos

लोगों ने निकाली बिग बॉस 18 पर भड़ास

बिग बॉस 18 को लेकर कई फैन्स ने कहा कि पिछले सीजन में टॉर्चर जैसे चैलेंजिंग टास्क दिए गए थे,लेकिन यह सीजन पिछड़ता हुआ दिख रहा है। एक ने लिखा- बहुत सारे प्रतियोगी हैं लेकिन फिर भी सब एक चीज के पीछे भाग रहे हैं और वो है राशन। एक बोला- बिग बॉस हर नए सीजन के साथ और गिरता जा रहा है, टाइम रहते सुधर जाओ। एक अन्य बोला- पता नहीं.. पिछले साल भी इसी वजह से सीजन इतना बोरिंग निकला था.. अगर अच्छी टीआरपी चाहिए तो कुछ बड़ा करना होगा। एक बोला- बिना टास्क के बिग बॉस चल रहा है, बीबी को जो कंटेंट चाहिए वो टास्क में ज्यादा मिलेगा।

बिग बॉस के घर में बचे 15 प्रतिभागी

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 से 3 कंटेस्टेंट गुणरत्न सदावर्ते, हेमा शर्मा और मुस्कान बामने बाहर हो गए हैं। अब घर में 15 प्रतिभागी बचे हैं, जिनके नाम करण वीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, शहजादा धामी, तेजिंदर सिंह बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, नायरा बनर्जी,चुम दरांग हैं।

ये भी पढ़ें...

क्या हुआ था उस रात, जब मुंबई छोड़ भागना पड़ा था भाबीजी घर पर हैं के तिवारी जी को

33 साल पहले किसने बर्बाद की शाहरुख खान की सुहागरात? बुरी फंसी थी गौरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी