KBC 16: अमिताभ बच्चन की शादी का मेन्यू सुन चौंक गई कंटेस्टेंट, जानें पूरा मामला

Published : Oct 25, 2024, 12:06 PM ISTUpdated : Oct 25, 2024, 03:32 PM IST
KBC

सार

KBC 16 में कंटेस्टेंट श्रावणी जेना ने अमिताभ बच्चन से शादी की शॉपिंग में डिस्काउंट की गुजारिश की और बिग बी की शादी के मेन्यू के बारे में पूछा। जानिए बिग बी ने क्या जवाब दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में ओडिशा की श्रावणी जेना हॉट सीट पर नजर आईं। इस दौरान श्रावणी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए अमिताभ को अपनी शादी और मंगेतर के बारे में बताया। इसके बाद अमिताभ ने उनसे एक सुपर सवाल पूछा। ऐसे में सही जवाब देने के बाद अमिताभ ने श्रावणी को एक सोने का सिक्का दिया। यह पाकर श्रावणी की खुशी सातवें आसमान पहुंच गई।

क्या था अमिताभ-जया की शादी का मेन्यू

इसके बाद श्रावणी ने अमिताभ बच्चन से कहा कि मैंने अभी तक अपनी शादी की शॉपिंग नहीं की है। महंगाई बहुत है, तो क्या आप थोड़ा सा स्पॉन्सर्स को बोलकर मुझे डिस्काउंट दिला सकते हैं। श्रावणी की यह बात सुनकर बिग बी हैरान रह गए। इसके बाद श्रावणी ने अमिताभ से कहा कि शादी में सबसे जरूरी खाना होता है। फिर श्रावणी ने बिग बी से पूछा कि आपकी शादी का मेन्यू किसने तय किया था? इसके जवाब में अमिताभ ने कहा हमारी शादी में ऐसा कुछ नहीं हुआ था। हमने सोचा शादी कर लेते हैं, तो कर ली। उस समय जो घर में खाना बना था वो ही सबके खिला दिया था बस।' आपको बता दें अमिताभ और जया ने इंटीमेट वेडिंग की थी। इस शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स और खास दोस्त ही शादी शामिल हुए थे।

अमिताभ-जया की शादी को हुए 51 साल

आपको बता दें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 1973 में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया बच्चन के पिता पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी दोनों की शादी के खिलाफ थे। हालांकि, तब भी दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की। इस शादी से अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के 2 बच्चे हैं, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन। इसके साथ ही उनके 3 पोते-पोतियां हैं, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा, आराध्या बच्चन हैं। 

और पढ़ें..

राशन-पानी लेकर Bigg Boss 18 पर चढ़ बैठे लोग, किसे बताया दिवालिया, क्या है माजरा?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?