एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं। चाहत का जन्म 28 जुलाई 1986 को मुंबई में हुआ था। जब चाहत महज 20 साल की थीं, तब उनकी शादी भरत नरसिंघानी से हुई थी। हालांकि, उनकी यह शादी लंबे समय तक चल नहीं पाई और शादी के 1 साल में ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद तलाक के 6 साल बाद चाहत को राइटर शाहरुख मिर्जा फरहान मिर्जा से प्यार हुआ और उन्होंने दूसरी शादी कर ली। हालांकि चाहत और फरहान का रिश्ता भी लंबा नहीं चला था और दोनों 2018 में अलग हो गए। इस शादी से कपल की 2 बेटियां हैं, जिनकी चाहत अकेले ही परवरिश कर रही हैं।
हालांकि, तलाक के बाद चाहत खन्ना ने अपनी शादी टूटने के बारे में कई बार खुलकर बात की है। चाहत खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरा फरहान को छोड़ने का फैसला एकदम सही था। मैं काफी से इस शादी को निभा रही थी। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दूसरी शादी टूटने के बाद लोग मुझे तरह-तरह की बातें सुनाते और ताने मारते। लड़कियों पर सोसाइटी का दबाव होता है, लेकिन इतना परेशान होने के बाद मैंने अपनी खुशी चुनी। फरहान मुझे मेंटली और फिजिकली अब्यूज करता था। वहीं वो मेरे कैरेक्टर पर भी उंगली उठाते थे। वो अक्सर मेरे सेट पर आते थे और वहां पर जमकर हंगामा करते थे। एक बार मुझे मेरे को-एक्टर ने एक पार्टी में बुलाया, तो फरहान ने उस पर शक करते हुए उसे डेट करार दिया।
चाहत खन्ना ने आगे कहा था, 'अगर मेरी तबीयत ठीक नहीं होती थी, तो भी वो मेरे साथ जबरदस्ती करते थे, लेकिन मैं अपनी बेटियों के लिए यह सब सह रही थी। इसके साथ ही फरहान ने मुझे मेरे परिवार से दूर रखने की भी कोशिश की। उन्होंने मेरा ब्रेनवॉश करके मुझे इस्लाम कबूल करवाया। मुझे इस्लाम अपनाने में अफसोस नहीं है मगर मैं सनातन धर्म में लौटकर बहुत खुश हूं। शादी के बाद मुझे इस्लाम के बारे में कई चीजें पता चलीं। कई सवालों के जवाब मिले। मुझे पूजा नहीं करने को कहा गया। ये सही तरीका नहीं था, लेकिन अब मुझे पता है कि क्या सही है और क्या गलत।
चाहत ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी। उन्होंने अपना पहला शूट 2002 में प्रदीप सरकार के साथ कैडबरी के एक एडवर्टाइजमेंट के लिए था। इसके बाद चाहत ने 2002 में 'सच्ची बात सभी जग जाने' से एक्टिंग डेब्यू किया था। चाहत खन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने '7½ फेरे.. मोर दैन अ वेडिंग', 'थैंक्यू', 'प्रस्थानम' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है, जैसे 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कुबूल है'।
और पढ़ें..
सलमान खान के भाई ने ऐश्वर्या राय का खोला था राज, आरोप लगाते हुए कही थी यह बात