छवि मित्तल ने बच्चों को किया Kiss तो भड़का इंटरनेट यूजर, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिया करारा जवाब

Published : Mar 15, 2023, 08:59 PM IST
Chhavi Mittal Kissed Her Son

सार

छवि मित्तल को अपने ही बच्चों के मुंह पर Kiss करते देख कई इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है। हालांकि, खुद एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब देते हुए बच्चों को Kiss करते हुए अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने उन ट्रोलर्स को फटकार लगाई है, जिन्होंने उन्हें अपने बच्चों को Kiss करने की वजह से जमकर ट्रोल किया था। सोशल मीडिया पर छवि ने ना केवल बच्चों के साथ किसिंग तस्वीरें साझा की हैं, बल्कि ट्रोलर्स के कमेंट्स के स्क्रीन शॉट भी साझा किए हैं।

'एक चुटकी आसमान' जैसे सीरियल्स में नजर आईं छवि मित्तल ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, "कल्पना से परे है कि कुछ लोग उस बात पर भी आपत्ति जता सकते हैं कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार करती है।"

छवि ने आगे लिखा है."इस ट्रोल के कमेंट पर मेरे सपोर्ट में जो कमेंट आए, वो सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं हैं, बल्कि इंसानियत के सपोर्ट में हैं। प्यार, बेपनाह प्यार। अपने बच्चों के मुंह पर Kiss करते हुए मैं अपनी कुछ और तस्वीरें साझा कर रही हूं। क्योंकि मुझे नहीं पता कि उनके प्रति अपने प्यार की सीमाएं कैसे तय करूं। मैं उन्हें प्यार दिखाने में बेशर्म होना सिखाती हूं।

छवि ने आगे लिखा है, "सिर्फ एक चीज़ जो मैं उन्हें सिखाती हूं, वह है चोट पहुंचाने वाले लोगों से दूर रहना। खासकर उनसे, जिन्हें वे प्यार करते हैं। मैं कमेंट्स में यह जानना पसंद करूंगी कि पैरेंट्स के रूप में आपकी प्यार की भाषा क्या है। मुझे बताइए।"

छवि ने ये तस्वीरें शेयर की

छवि ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें पहली तस्वीर उस कमेंट की है, जिसमें एक यूजर ने उनके Kiss को चाइल्ड अब्यूज बताया है। इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “थंबनेल इमेज के लिए डिसलाइक। हम अपने बच्चों को इस तरह Kiss नहीं कर सकते। मैं इसे चाइल्ड अब्यूज मानता हूं। सॉरी।”

छवि ने कुछ अन्य कमेंट्स भी साझा किए हैं, जिनमें लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "अपने ही बच्चे को Kiss करना अनुचित कैसे हो गया?" एक अन्य यूजर ने लिखा है, “कुछ भी यार! बच्चा है सिर्फ।”

अन्य तस्वीरों में छवि अपने बेटे और बेटी को Kiss करती नजर आ रही हैं। छवि ने 'एक चुटकी आसमान' के अलावा 'तुम्हारी दिशा', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'तीन बहूरानियां' जैसे शोज में भी काम किया है। उन्हें इशा कोप्पिकर और सोनू सूद स्टारर फिल्म 'एक विवाह ऐसा भी' में भी देखा जा चुका है। छवि ने मोहित हुसैन से शादी की है और उनसे उनके दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम अरहान और बेटी का नाम अरीज़ा है।

और पढ़ें…

सतीश कौशिक के निधन से बिखरी उनकी बेटी वंशिका, 5 दिन बाद ही डिलीट कर दिया इंस्टाग्राम अकाउंट

सलमान खान ने आखिर ऐसा क्या किया कि लॉरेंस बिश्नोई बार-बार दे रहा उन्हें धमकी, 8 स्लाइड्स में जानिए पूरा मामला

9 महीने में दूसरी बार सलमान खान को मिली गैंगस्टर की धमकी, अब कहा- अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो

मौनी रॉय ने बीच पर बिकिनी में दिए पोज, फोटोज देख लोग बोले- ये सब दिखाने से ज्यादा फ़िल्में नहीं मिलेंगी

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?