क्यों शराब पीते थे कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने बताई असली वजह, बिग बी से माफ़ी मांगने का कारण भी बताया

Published : Mar 13, 2023, 03:31 PM IST
Kapil Sharma Amitabh bachchan

सार

कपिल शर्मा के मुताबिक़, नशे में अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद उन्होंने घर पहुंचकर उनसे माफ़ी मांगी थी। कॉमेडियन ने यह भी कहा कि उन्होंने शराब पीने की लत नहीं थी, लेकिन वे अपनी एक समस्या के चलते ऐसा करते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो (Zwigato) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि एक वक्त था, जब वे एंग्जायटी से जूझ रहे थे और उन्हें इससे उबरने का एकमात्र तरीका शराब पीना समझ आता था। कपिल ने इस दौरान यह भी बताया कि एक बार नशे की हालत में वे अमिताभ बच्चन के सामने पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बर्ताव के लिए बिग बी से माफ़ी भी मांगी थी।

इस वजह से शराब पीते थे कपिल

कॉमेडियन के मुताबिक़, एक बार जब अमिताभ उनकी किसी फिल्म का वॉयस ओवर करने आए थे, तब उनकी उनसे मुलाक़ात हुई थी। उस वक्त कपिल ने शराब पी हुई थी। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें कभी शराब पीने की आदत नहीं थी, लेकिन उन्होंने हमेशा एंग्जायटी का सामना किया है। उन्हें लगता था कि वे स्टेज पर कभी किसी का सामना नहीं कर पाएंगे, किसी से बात नहीं कर पाएंगे, भीड़ का सामना नहीं कर पाएंगे।

ऐसे हुई थी अमिताभ से मुलाक़ात

बकौल कपिल, "बच्चन साहब ने बोला कि मैं सुबह आने वाला हूं। क्योंकि मेरी फिल्म के वॉयस ओवर के लिए आ रहे थे तो मेरा फर्ज बनता था कि मैं जाकर उनके वेलकम के लिए खड़ा रहा हूं। मैं बाहर नहीं निकल पाता था घर से। अवस्था वैसी थी तो मुझे लगा 2 ड्रिंक ले लेते हैं, पहुंच जाते हैं।" कपिल के मुताबिक़, सुबह जब वे वैन्यू पर पहुंचे तो उस वक्त सुबह के 8 बज रहे थे। उन्हें पता चला कि बिग बी ने वॉयस ओवर कंप्लीट कर लिया है।

शराब के नशे में ही पहुंचे सामने

कपिल कहते हैं, "मैंने जाकर उनके पैर छुए और बोला- थैंक यू।" बाद में जब कपिल सेट से घर पहुंचे तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के नाम एक माफीनामा लिखा और इस पर बिग बी का जो रिप्लाई आया, वह कॉमेडियन को हमेशा याद रहा। कपिल ने अमिताभ को भेजे माफीनामे के बारे में बताते हुए कहा, "सर सॉरी मुझे ऐसे आपके सामने नहीं आना चाहिए था।' फिर उन्होंने हिंदी में बड़ा अच्छा मैसेज लिखा कि जीवन चुनौतियों का ही दूसरा नाम है। तो आप उठके दोबारा खड़ा होइए।"

17 मार्च को रिलीज हो रही ‘ज्विगाटो’

बात ज्विगाटो की करें तो इस यह बतौर लीड हीरो कपिल की तीसरी फिल्म है, जिसका निर्देशन नंदिता दास ने किया है। फिल्म में शहाना गोस्वामी कपिल के अपोजिट नजर आएंगी। यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है। कपिल इससे पहले अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी 'किस किसको प्यार करूं' और राजीव ढींगरा डायरेक्टेड 'फिरंगी' में लीड हीरो के तौर पर नजर आ चुके हैं।

और पढ़ें…

OSCAR 2023 से पहले भी सिर चढ़कर बोला 'RRR' का जादू, ये 16 बड़े अवॉर्ड्स कर चुकी अपने नाम'

नाटू-नाटू को सालों तक रखा जाएगा याद', ऑस्कर जीतते ही आई पीएम मोदी की बधाई, राहुल गांधी ने भी जताई ख़ुशी

पहले डिनर पार्टी, फिर ऑस्कर में रचा इतिहास, एकेडमी अवॉर्ड्स में ऐसी रही RRR की टीम की मौजूदगी

4 इंटरनेशनल सॉन्ग्स को पछाड़ 'नाटू नाटू' ने मारी ऑस्कर में बाजी, यह इतिहास रचने वाला पहला गाना बना

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?