SHOCKING: उसका हाथ मेरे B#*t पर था...एक्ट्रेस का खुलासा, सुप्रीम कोर्ट में हुई गंदी हरकत

Published : May 17, 2025, 06:50 AM IST
Nimrit Kaur Ahluwalia

सार

टीवी एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलुवालिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक सीनियर वकील द्वारा यौन उत्पीड़न का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में सुनवाई देखने गई थीं, तब यह घटना घटी। 

टीवी एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलुवालिया की मानें तो जब वे लॉ की पढ़ाई कर रही थीं, तब सुप्रीम कोर्ट में एक सीनियर लॉयर ने उनका से*सुअल हैरेसमेंट किया था। 'छोटी सरदारनी जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है। उनके मुताबिक़, यह तब की बात है, जब वे कॉलेज के तीसरे साल में थीं और सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई देखने के लिए गई थीं। उन्होंने यह दावा भी भी किया कि उस रोज़ उस सीनियर वकील ने सिर्फ उनके साथ ही नहीं, एक अन्य महिला लॉयर के साथ भी छेड़छाड़ की थी।

निम्रत कौर अहलुवालिया का चौंकाने वाला खुलासा

निम्रत कौर के मुताबिक़, कोर्टरूम लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था और वहां जज भी मौजूद थे। Houterrfly से बातचीत में उन्होंने कहा, "पहले मुझे लगा कि किसी का हाथ मेरे B#*t पर है। मैंने सोचा कि कुछ ज्यादा ही सोच रही हूं, क्योंकि हर कोई मेरे नजदीक ही था। फिर मैंने पीछे देखा तो पाया कि वह आदमी सीधा देख रहा था...मुझसे नज़रे नहीं मिला रहा था और यहां तक कि मेरी मौजूदगी को भी नज़रअंदाज़ कर रहा था। मुझे घबराहट होने लगी। फिर मैंने सोचा ठीक है, अपनी जगह बदल लेते हैं। इसके बाद मुझे लगा कि कोई मेरे हाथ को छू रहा है और इस बार भी वही आदमी था। वह मेरे साथ आगे बढ़ गया था। उसने फिर मेरे B#*t को छुआ। मेरी आंखों में आंसू थे और मैं एकदम सदमे में थी।"

उसी रोज़ महिला लॉयर के साथ भी हुई थी छेड़छाड़

निम्रत ने आगे बताया कि बाद में एक सीनियर लॉयर उनके पास आई और उनसे पूछा कि वे ठीक हैं? लॉयर ने उस आदमी की ओर इशारा कर पूछा कि क्या वह तुम्हे परेशान कर रहा है और उन्होंने जवाब में हामी भरते हुए सिर हिलाया। निम्रत ने बताया कि उस आदमी ने कुछ मिनट पहले ही महिला लॉयर की शर्ट में हाथ डालने की कोशिश की थी। बाद में उन्होंने उसके गाल पर थप्पड़ रशीद किया और कुछ ही मिनटों में अफरा-तफरी मच गई। वे कहती हैं, "मानसिक रूप से आपको लगता है कि आप सुरक्षित जगह पर हैं। क्योंकि आप सुप्रीम कोर्ट में खड़े हैं। और यहां भी यह सब हो गया।"

'छोटी सरदारनी' के लिए मशहूर हैं निम्रत कौर

30 साल की निम्रत कौर अहलुवालिया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2019 से 2022 के बीच 'छोटी सरदारनी' में काम किया था। यह उनका पहला और इकलौता फिक्शन टीवी शो है। बाद में उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' और 'खतरों के खिलाड़ी 14' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया। फिलहाल वे अपनी पहली पंजाबी फिल्म Shaunki Sardar की रिलीज का इंतज़ार कर रही हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?