Dipika Kakar को हुई खतरनाक बीमारी, पति शोएब इब्राहिम ने दी हेल्थ अपडेट, होगी सर्जरी

Published : May 16, 2025, 08:58 AM IST
dipika kakkar diagnosed with liver tumor

सार

Dipika Kakkar Liver Tumor: टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ को लेकर खबर आ रही है कि उनके लिवर में ट्यूमर है। जल्दी दी उनकी सर्जरी होगी। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने हेल्थ अपडेट दी है। 

Dipika Kakkar Diagnosed With Liver Tumor: टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके फैन्स काफी दुखी हो गए हैं। दरअसल, टीवी की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ एक भयंकर बीमारी के चपेट में आ गई हैं। उनके पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पत्नी की हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन दिनों से हॉस्पिटल में ही थे। दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है और वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर पाया गया है। ये खबर सुनते ही फैन्स दुखी हो गए और उनकी जल्दी स्वस्थ होने की दुआ मांगने लगे।

दीपिका कक्कड़ के पति ने शेयर की पूरी डिटेल

शोएब इब्राहिम अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट शेयर करते कहा- हम हमेशा अपने फैन्स के साथ अच्छा-बुरा शेयर करते हैं। इसलिए ये खबर भी आप तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। शोएब ने बताया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है, जिसे डॉक्टर्स बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- दीपिका ठीक नहीं है, उसके पेट में दिक्कत है, जो गंभीर है। जब मैं चंडीगढ़ में था तब दीपिका के पेट में दर्द शुरू हुआ। पहले हमें लगा कि ये एसिडिटी होगी, लेकिन जब दर्द और ज्यादा बढ़ गया तो हमने फैमिली डॉक्टर से सलाह ली। उन्होंने कुछ एंटीबायोटिक्स दीं और ब्लड टेस्ट कराने को कहा। जब ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई तो बॉडी में इंफेक्शन निकला।

ऐसे पता चला दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर का

शोएब इब्राहिम ने आगे बताया कि हमारे डॉक्टर ने सीटी स्कैन कराने को कहा और इसमें पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है। इसका साइज टेनिस बॉल जितना बड़ा है। यह बहुत चौंकाने वाली बात है। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन में कैंसर का संकेत नहीं मिला। हालांकि, इसे लेकर डॉक्टर ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है। दीपिका पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और उसके कई टेस्ट कराए गए हैं, जिनमें सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और खून की जांच शामिल हैं। कुछ और टेस्ट अभी बाकी हैं। उन्होंने बताया कि ये ट्यूमर सर्जरी के बिना ठीक नहीं होगा, इसलिए दीपिका का जल्दी ही ऑपरेशन होगा। शोएब ने फैन्स दीपिका के लिए दुआ करने की प्रार्थना की है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?