बच्चों के होठों पर किस करने की मची होड़, छवि मित्तल को कॉपी कर रहे फैंस

Published : Mar 20, 2023, 03:16 PM IST
Chhavi Mittal

सार

एक्ट्रेस को अपने बच्चों के होठों पर चुंबन की पिक पोस्ट करने के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया गया था । वही कुछ नेटीजन्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए वैसी ही पिक्स अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Competition to kiss on the lips of children : टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। वे अक्सर विवादित मुद्दों पर खुलकर राय रखती हैं । हाल ही में अपने बच्चे को स्मूच करने के लिए ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया था।

दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक पिक शेयर की थी, जहां वह अपने बच्चों को उनके होठों पर चूमती नजर आ रही हैं। इस पर नेटीजन्स ने कड़ी फटकार लगाई थी । वहीं छवि ने इस पोस्ट में कुछ भी आपत्तिजनक होने से इंकार किया था। वहीं अब छवि ने अपने बच्चों के साथ वैसी ही तस्वीरें पोस्ट करके अपने कम्युनिटी द्वारा सपोर्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है ।

छवि ने अपने सपोर्टस के पिक का वीडियो किया शेयर

हाल ही में, एक्ट्रेस को अपने बच्चों के होठों पर चुंबन की पिक पोस्ट करने के लिए बुरी तरह से ट्रोल किया गया था । वही कुछ नेटीजन्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए वैसी ही पिक्स अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। जहां वे अपने छोटे बच्चे के होठों पर चूमते हुए देखे गए।

 

 

 

सपोर्टस को कहा थैंक्स

उसी की एक झलक शेयर करते हुए छवि ने लिखा, "उन सभी पेरेंटस को थैंक्स, जिन्होंने अपने नन्हे munchkins के साथ अपनी बिंदास तस्वीरें शेयर की हैं। ज्यादातर लोगों ने कैप्शन दिया 'मैं छवी का सपोर्ट करती हूं'। उन्होंने लिखा इतना प्यार देखकर मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए ! आपके बच्चे आपको माता-पिता के रूप में पाकर धन्य हैं। और मैं आपका सपोर्ट पाकर ब्लेस्ड हूं।"

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, "सही गलत जाने का दावा नहीं करती, लेकिन इतना जरूर मानती हूं कि बच्चों को सभी परिस्थितियों में मिलावट रहित, निष्पक्ष, बिना शर्त प्यार चाहिए। अपनी प्यार की भाषा चुनें और दूर चले जाएं! #कृतज्ञता।"

 

 

 

छवि ने टोलर्स को दिया जवाब

छवि मित्तल, दो बच्चों - अरीज़ा और अरहम की अम्मी हैं, वे अक्सर उनके साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में उन्हें अपने बच्चों के होठों पर किस करने के लिए ट्रोल किया गया था। वहीं उन्होंने अपने प्यार को सही ठहराते हुएट्रोल का स्क्रीनशॉट और उससे मिलती-जुलती कई तस्वीरें शेयर की थीं।

ये भी पढ़ें -

खेसारी लाल यादव को वश में करने कर दिया बड़ा कांड, ज़बरदस्त स्टोरी पर बेस्ड है 'मेरे नैना तेरे नैना'

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?